जंगली सुअर ने जख्मी किया

जंगली सुअर ने जख्मी कियापारू. थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी शंभु राय (40) नंदनी कुमारी (16) व बहदीनपुर गांव निवासी शैल देवी (45) को जंगली सुअर ने हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. सभी घायलों का इलाज पीएचसी में चल रहा है. जानकारी के अनुसार सभी लोग अपने-अपने खेतो में गेहूं काट रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

जंगली सुअर ने जख्मी कियापारू. थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी शंभु राय (40) नंदनी कुमारी (16) व बहदीनपुर गांव निवासी शैल देवी (45) को जंगली सुअर ने हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. सभी घायलों का इलाज पीएचसी में चल रहा है. जानकारी के अनुसार सभी लोग अपने-अपने खेतो में गेहूं काट रहे थे. इसी क्रम में सुअर ने जानलेवा हमला कर दिया.मनियारी. थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित चैनपुर बंगरा कब्रिस्तान के समीप शुक्रवार को अनियंत्रित ट्रक की चपेट मे आने से एक नौ वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. मौके पर मौजूद लोगो ने ट्रक को पीछा कर पकड़ लिया. हालांकि चालक फरार हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत मे घायल बच्ची को एसकेएमसीएच में भरती कराया. बच्ची की पहचान चैनपुर गाव निवासी मो. बेचू की पुत्री सहनाज खातुन के रूप मे हुइ है. बताया जाता है के घायल की हालत काफी गंभीर है.मनियारी. थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित मदरसा चौक पर शुक्रवार की देर शाम सड़क पार करने के क्रम में नशे मे धुत बाइक सवार ने एक स्कूली बच्चे को ठोकर मार दी. इसमें बाइक सवार थाना क्षेत्र के मारीपुर निवासी अनमोन झा व छात्र चैनपुर बंगरा गांव का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने दोनो घायलों को एसकेएमसीएच मे भर्ती कराया.थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु आइपीएस कार्तिकेय शर्मा ने बताया नशापान करने के आरोप में युवक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version