प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर होगा ऑन स्पॉट जुर्माना
प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर होगा ऑन स्पॉट जुर्मानाफोटो : सिटी में डीटीओ स्मोक मीटर नाम सेप्रदूषण पर रोक लगाने की पहल – फर्जी प्रदूषण प्रमाण पत्र जारी करने वाले केंद्रों पर लगेगी रोक- समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर की जायेगी कार्रवाई संवाददाता 4 मुजफ्फरपुर प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर लगाम कसने को लेकर परिवहन […]
प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर होगा ऑन स्पॉट जुर्मानाफोटो : सिटी में डीटीओ स्मोक मीटर नाम सेप्रदूषण पर रोक लगाने की पहल – फर्जी प्रदूषण प्रमाण पत्र जारी करने वाले केंद्रों पर लगेगी रोक- समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर की जायेगी कार्रवाई संवाददाता 4 मुजफ्फरपुर प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर लगाम कसने को लेकर परिवहन विभाग ने सभी जिलों के परिवहन पदाधिकारियों को प्रदूषण जांच मशीन उपलब्ध करायी है. शुक्रवार को यह मशीन जिला परिवहन कार्यालय में पहुंची. इस मशीन से जहां ऑन स्पॉट प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की जांच कर जुर्माने की कार्रवाई होगी, वहीं फर्जी प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाकर चल रहे वाहन व फर्जी प्रमाण पत्र देने वाले प्रदूषण सेंटरों का भी पता चलेगा. डीटीओ जयप्रकाश नारायण ने बताया कि इस मशीन के लिए विभाग की ओर से एक वाहन उपलब्ध होगा. इस पर इसे सेट कर समय-समय पर विशेष अभियान चलाया जायेगा. यह मशीन परिवहन कार्यालय में रहेगी, अगर किसी वाहन मालिक के प्रदूषण प्रमाण पत्र पर संशय होता है तो उनके वाहन के प्रदूषण की जांच मशीन से की जायेगी. अगर जांच में गलती पकड़ में आती है तो प्रदूषण प्रमाण पत्र जारी करने वाले केंद्र संचालक के विरुद्ध कार्रवाई होगी. यह मशीन केवल डीजल से चलने वाले वाहनों के प्रदूषण की जांच करेगी.