अधिवक्ता देवनारायण के निधन पर शोक सभा

अधिवक्ता देवनारायण के निधन पर शोक सभावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . अधिवक्ता देवनारायण झा के निधन पर शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय स्थित वकालतखाना में शोक सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिन्हा ने कहा कि अधिवक्ता इधर कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. इलाज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

अधिवक्ता देवनारायण के निधन पर शोक सभावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . अधिवक्ता देवनारायण झा के निधन पर शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय स्थित वकालतखाना में शोक सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिन्हा ने कहा कि अधिवक्ता इधर कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. इलाज के लिए उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया, लेकिन ब्रेन हेंब्रेज होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई. उन्होंने 1976 में जिला बार एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की थी. तब से लगातार सदस्य रहे. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. शोक सभा में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कुमुद सहाय, सच्चिदानंद सिंह, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, रामकृष्ष्ण ठाकुर, प्रवीण कुमार, रामबाबू ठाकुर, राजा बाबू, पूर्व उपमेयर निसारुद्दीन, एमएम एजाजी, अमरेंद्र कुमार सहित कई अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Next Article

Exit mobile version