बालिका गृह से फरार युवती का अब तक नहीं मिला सुराग

मुजफ्फरपुर: बालिका गृह से फरार युवती का अब तक सुराग नहीं मिला. बरामदगी को लेकर किसी तरह की पहल नहीं की गई. मामले में नगर थाने में सनहा दर्ज होने के बाद भी पुलिस के स्तर पर कोई पहल नहीं की जा रही है. युवती के फरार होने के बाद बालिका गृह में अधिकारी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2014 9:24 AM

मुजफ्फरपुर: बालिका गृह से फरार युवती का अब तक सुराग नहीं मिला. बरामदगी को लेकर किसी तरह की पहल नहीं की गई. मामले में नगर थाने में सनहा दर्ज होने के बाद भी पुलिस के स्तर पर कोई पहल नहीं की जा रही है. युवती के फरार होने के बाद बालिका गृह में अधिकारी व आयोग की टीम के आने का सिलसिला शुरू हो गया. नतीजा कुछ नहीं निकला. जिला बाल कल्याण समिति ने सुरक्षा के ख्याल से नवंबर में बालिका गृह को सौंपा था.

बता दें कि दिसंबर मे साहू रोड के बालिका गृह से रात्रि में चार युवतियां ग्रिल की घुंडी काट कर छत से फरार हो गई. इसके बाद एसडीओ पूर्वी, बाल कल्याण समिति, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक ने मामले की छानबीन की. घटना के तीन दिन बाद राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कहकसा परवीन बालिका गृह पहुंचकर संचालक व अन्य लोगों से पूछताछ की. इसके बाद एसडीओ पूर्वी को जांच का आदेश दिया गया था.

उन्हें 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया. पूरा मामला जांच में सिमटकर रह गया. युवती की बरामदगी को लेकर कोई निर्देश भी नहीं दिया गया था. जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष संजय भाई ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की अनुशंसा की थी. पुलिस की माने तो फरार होने की प्राथमिकी दर्ज होती तो कोई कार्रवाई की जाती. बालिका गृह की संचालिका ने चार युवतियों के गायब होने का सनहा दर्ज कराया गया.

Next Article

Exit mobile version