डेडलाइन समाप्त, नहीं बना वैकल्पिक मार्ग

मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर हादसे के बाद ठप आवागमन को वैकल्पिक मार्ग के जरिये शुरू करने का रेलवे का दावा फेल होता दिख रहा है. रेलवे ने दो जनवरी तक का समय देकर वैकल्पिक मार्ग बनाने का दावा किया था. इसके एक पखवारा बीतने के बाद भी सड़क निर्माण की बात तो दूर, ईंट बिछाने का कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2014 9:25 AM

मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर हादसे के बाद ठप आवागमन को वैकल्पिक मार्ग के जरिये शुरू करने का रेलवे का दावा फेल होता दिख रहा है. रेलवे ने दो जनवरी तक का समय देकर वैकल्पिक मार्ग बनाने का दावा किया था.

इसके एक पखवारा बीतने के बाद भी सड़क निर्माण की बात तो दूर, ईंट बिछाने का कार्य भी पूरा नहीं हुआ. जबकि, रेलवे के अधिकारी बार-बार मार्ग बनाने का दावा कर रहे हैं. इससे आम आदमी को काफी परेशानी हो रही है.

लोग जान जोखिम में डाल क्रॉसिंग को पार कर रहे हैं. खासकर बाइक व साइकिल सवारों को काफी परेशानी होती है. घटनास्थल पर पुलिस बल की भी तैनाती नहीं है. इससे ओवरब्रिज के समीप कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इधर, पुल निर्माण संघर्ष मोरचा के संरक्षक हिंद केसरी यादव ने कहा, वे पांच जनवरी तक इंतजार करेंगे. इस बीच यदि रेलवे निर्माण का आवागमन को शुरू नहीं करता है, तो इसके खिलाफ रेलवे रोको आंदोलन चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version