मोतिहारी व मुजफ्फरपुर से चार नक्सली गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर/मोतिहारी: पुलिस को नये साल में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी उपलब्धि मिली है. घोड़ासहन के गुरमियां गांव में जिला पुलिस व पटना एसटीएफ ने संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान सीनियर एरिया कमांडर मनोज अग्रवाल व उसके साथी मनोज बैठा को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर मुजफ्फरपुर के मीनापुर गंगटी गांव में हार्डकोर सुरेश सहनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2014 9:36 AM

मुजफ्फरपुर/मोतिहारी: पुलिस को नये साल में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी उपलब्धि मिली है. घोड़ासहन के गुरमियां गांव में जिला पुलिस व पटना एसटीएफ ने संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान सीनियर एरिया कमांडर मनोज अग्रवाल व उसके साथी मनोज बैठा को गिरफ्तार किया गया.

उसकी निशानदेही पर मुजफ्फरपुर के मीनापुर गंगटी गांव में हार्डकोर सुरेश सहनी के घर छापेमारी की गयी, जहां से उसके भाई राजकुमार सहनी व रामकुमार सहनी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों जगह से एक रिवाल्वर, एक लोडेड देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस, दो डेटोनेटर, दो बंडल तार, नक्सली पर्चा, चार मोबाइल, नक्सलियों के आर्थिक स्नेत से संबंधित दस्तावेज बरामद हुआ है. एएसपीअभियान संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बताया, घोड़ासहन गुरमियां गांव में जमीरूल हक के घर नक्सलियों के आने की सूचना मिली, जिसके आधार पर छापेमारी कर मनोज अग्रवाल व मनोज बैठा को लोडेड देसी पिस्टल व अन्य समान के साथ दबोच लिया गया. मनोज अग्रवाल शिवहर तरियानी के सलेमपुर व मनोज बैठा लखौरा के मजिरवां गांव का रहने वाला है. उन्होंने बताया, गिरफ्तार नक्सलियों के विरुद्ध पताही के गोनाही में कंट्रक्शन कंपनी का जेसीबी जलाने, पताही के वशिष्ट महतो की हत्या, मधुबन में गुड्डु सिंह की हत्या, पचपकड़ी में लेवी की वसूली, पकड़ीदयाल शेखपुरवा में डॉ राजेश की हत्या सहित पताही पकड़ीदयाल व मधुबन में नक्सली पोस्टर चिपकाने को लेकर मामला दर्ज है. मनोज अग्रवाल सहित चारों नक्सलियों की गिरफ्तारी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

ये थे छापेमारी में : एएसपी अभियान संजय कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर एएसपी अभियान राण ब्रजेश सिंह, सिकरहना डीएसपी उमेश्वर चौधरी, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट संजीत कुमार पांडेय, घोड़ासहन थानाध्यक्ष ललित कुमार, चिरैया के चंद्रभूषण सिंह, कुंडवाचैनपुर के विजय कुमार यादव, शिकारगंज के रणवीर कुमार झा, पचपकड़ी के नसीम अंसारी, पकड़ीदयाल के धर्मजीत महतो, पताही के किशोरी चौधरी, मधुबन के राजेश कुमार के अलावा पटना एसटीएफ टीम शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version