प्रसव की व्यवस्था नहीं होने पर जतायी आपत्ति
प्रसव की व्यवस्था नहीं होने पर जतायी आपत्ति वरीय संवाददाता 4 मुजफ्फरपुर सरकारी अस्पतालों में प्रसव को बढ़ावा देने के बावजूद पीएचसी व एपीएचसी में संसाधन उपलब्ध नहीं होने पर मुख्यालय ने आपत्ति जतायी है. विभाग के निदेशक डॉ फूलेश्वर झा ने सीएस को पत्र लिख कर कहा है कि पदाधिकारियों के निरीक्षण में कई […]
प्रसव की व्यवस्था नहीं होने पर जतायी आपत्ति वरीय संवाददाता 4 मुजफ्फरपुर सरकारी अस्पतालों में प्रसव को बढ़ावा देने के बावजूद पीएचसी व एपीएचसी में संसाधन उपलब्ध नहीं होने पर मुख्यालय ने आपत्ति जतायी है. विभाग के निदेशक डॉ फूलेश्वर झा ने सीएस को पत्र लिख कर कहा है कि पदाधिकारियों के निरीक्षण में कई पीएचसी में प्रसव की व्यवस्था नहीं की गयी है. आवश्यक दवाएं व संसाधन उपलब्ध नहीं हैं. कई पीएचसी में बिना प्रसव टेबुल के ही प्रसव कराया जा रहा है. यह गंभीर मामला है. उन्होंने कहा है कि दो दिनों के अंदर पीएचसी व एपीएचसी में प्रसव टेबुल सहित अन्य संसाधन की व्यवस्था की जाये.