दिन में एक बार ही मिलता है पानी
दिन में एक बार ही मिलता है पानीफोटो : दीपकहाल वार्ड 15 के कर्पूरी नगर मोहल्ले का – कर्पूरी नगर में रहता है करीब पांच सौ परिवार – हफ्ते में एक या दो दिन ही दो टाइम पर मिलता है पानी – शाम में पानी मिलता है तो अगली सुबह व दोपहर नहींसंवाददाता 4 मुजफ्फरपुर […]
दिन में एक बार ही मिलता है पानीफोटो : दीपकहाल वार्ड 15 के कर्पूरी नगर मोहल्ले का – कर्पूरी नगर में रहता है करीब पांच सौ परिवार – हफ्ते में एक या दो दिन ही दो टाइम पर मिलता है पानी – शाम में पानी मिलता है तो अगली सुबह व दोपहर नहींसंवाददाता 4 मुजफ्फरपुर गरमी आते ही चारों ओर जलसंकट की स्थिति बनी हुई है. किसी जगह कनेक्शन नहीं है तो किसी जगह नल खराब पड़ा है. बालूघाट वार्ड नंबर 15 के कर्पूरी नगर में भीषण जलसंकट की स्थिति बनी हुई है. तीन टाइम की जगह इस मोहल्ले में एक बार ही पानी मिलता है. कभी सुबह, कभी दोपहर तो कभी शाम में. जब से गर्मी शुरू हुई है, तब से लगभग एक ही टाइम पानी मिलता है. सप्ताह में एक या दो दिन ही दोनों टाइम पानी आता है. कभी सप्ताह में एक दिन बिल्कुल पानी नहीं आता है. स्थानीय निवासी दीपक ठाकुर, अविनाश कुमार, सोनू आदि की मानें तो यहां की हालत यह है कि घर का कोई एक सदस्य हमेशा इस बात का ध्यान रखता है कि कब नल में पानी आ जाये. नल बंद करने की जरूरत ही नहीं पड़ती है. कर्पूरी नगर में करीब 500 परिवार रहते हैं. महिलाओं का कहना था कि पानी नहीं मिलने के कारण बहुत परेशानी होती है. समय पर पानी नहीं मिलने के कारण दिनचर्या अस्तव्यस्त हो जाती है. दूसरे के घर से चापाकल से पानी भरकर लाना पड़ता है. शाम के समय तो कभी-कभी ही पानी मिलता है. जिस दिन शाम को पानी आता है, उस दिन सुबह व दोपहर में पानी नहीं मिलता है.