विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तारमुजफ्फरपुर. उत्पाद विभाग ने तुर्की चौक व मोतीपुर के ङिागंहा में छापेमारी कर अवैध शराब बेचते दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दोनों पास से दो दर्जन बियर व शराब की बोतल जब्त किया है. गिरफ्तार दोनों को जेल भेज दिया गया है. उत्पाद निरीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि […]
विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तारमुजफ्फरपुर. उत्पाद विभाग ने तुर्की चौक व मोतीपुर के ङिागंहा में छापेमारी कर अवैध शराब बेचते दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दोनों पास से दो दर्जन बियर व शराब की बोतल जब्त किया है. गिरफ्तार दोनों को जेल भेज दिया गया है. उत्पाद निरीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि सूचना मिली की तुर्की के मनीष कुमार घर में रख कर शराब बेच रहा है. जिसके बाद छापेमारी के उसके घर से आधा दर्जन बियर और पांच 180 एमएल की शराब की बोतल जब्त की गयी. जबकि मोतीपुर ङिागहां से देवेंद्र कुमार कुमार के पान दुकान से एक दर्जन बियर व एक दर्जन शराब की बोतल जब्त की गयी. दोनों को गिरफ्तार कर उसे उत्पाद अधिनियम 47 की धारा के तहत जेल भेज दी गयी है. इधर बनारस बैंक चौक पर शराब पी कर गिरे बैद्यनाथ कुमार को पुलिस ने इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया. नगर थाना पुलिस शनिवार को उसके उपर प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजेगी. फिलहाल उसकी निगरानी के लिये एक पुलिस बल की तैनाती की गयी है.