लघु सिंचाई का नहीं हुआ काम विभाग ने जतायी आपत्ति

मुजफ्फरपुर: सुखाड़ से निबटने के लिए मनरेगा योजना अंतर्गत लघु सिंचाई के कार्य प्रारंभ नहीं किये जाने पर ग्रामीण विकास विभाग ने आपत्ति जतायी है. इस संबंध में मनरेगा आयुक्त ने जारी पत्र में बताया है कि सूखा से निबटने के लिए राजकीय टय़ूबवेल के चैनल निर्माण, आहर एवं पइन का सुदृढ़ीकरण किया जाना था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2014 9:40 AM

मुजफ्फरपुर: सुखाड़ से निबटने के लिए मनरेगा योजना अंतर्गत लघु सिंचाई के कार्य प्रारंभ नहीं किये जाने पर ग्रामीण विकास विभाग ने आपत्ति जतायी है. इस संबंध में मनरेगा आयुक्त ने जारी पत्र में बताया है कि सूखा से निबटने के लिए राजकीय टय़ूबवेल के चैनल निर्माण, आहर एवं पइन का सुदृढ़ीकरण किया जाना था.

हर कनीय अभियंता को अपने क्षेत्र में इस तरह की एक-एक योजना पर कार्य करना था. प्रथम चरण में सभी नलकूपों व नाबार्ड फेज-दो के नलकूपों के चैनल निर्माण की शुरुआत करने को कहा गया था.

इधर, मनरेगा अंतर्गत लघु सिंचाई योजना के चयन, कार्यान्वयन की प्रक्रिया, अभिलेखों के संधारण, भुगतान व मूल्यांकन के बारे में कई दिशा निर्देश दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version