लैंडमाइंस बिछाये जाने की सूचना पर उड़ी पुलिस की नींद
मुजफ्फरपुर: सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर थाना अंतर्गत गिद्धा में लगे मेला व बलुआ के बीच लैंड माइन्स बिछाने की सूचना पर अधिकारियों में खलबली है. इसकी जांच के लिए शिवहर व सीतामढ़ी पुलिस के साथ एसएसबी व सीआरपीएफ की टीम भी शुक्रवार को दिन भर लगी रही, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. इसके कारण अधिकारियों […]
मुजफ्फरपुर: सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर थाना अंतर्गत गिद्धा में लगे मेला व बलुआ के बीच लैंड माइन्स बिछाने की सूचना पर अधिकारियों में खलबली है. इसकी जांच के लिए शिवहर व सीतामढ़ी पुलिस के साथ एसएसबी व सीआरपीएफ की टीम भी शुक्रवार को दिन भर लगी रही, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. इसके कारण अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गयी है. मुख्यालय में बैठे अधिकारी पल-पल की खबर ले रहे है.
हाल ही में गिद्धा मेला समापन के दिन शिवहर के तरियानी थाना अंतर्गत वंशी पचरा गांव में डॉक्टर कन्हाई सिंह के घर पर माओवादियों ने हमला कर लूटपाट की थी. इसकी पुष्टि शिवहर के एसपी हेमांशु शेखर त्रिवेदी ने भी की थी. मेला में बड़ी संख्या में बाहर से माओवादियों के आने की सूचना के बाद से इलाके की पुलिस सतर्क है. पुलिस के साथ एसएसबी व सीआरपीएफ की बेचैनी बढ़ी हुई थी.
नहीं मिली सफलता
लैंड माइंस बिछाये जाने की सूचना ने अधिकारियों की नींद उड़ा दी है. नक्सलियों से लोहा लेने के लिए सीआरपीएफ के साथ एसएसबी को भी लगाया गया है. भौगोलिक स्थिति व आधुनिक मशीनें आदि की कमी के कारण हमेशा इस अभियान में लगी टीम को कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पायी है. बताया जाता है कि गिद्धा व बलुआ के बीच दो पुल के आसपास लैंड माइंस बिछाये जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. शिवहर एसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर टीम जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो अत्याधुनिक मशीनें नहीं होने के कारण शुक्रवार को सफलता नहीं मिल पायी है. शनिवार को बाहर से मशीनें मंगायी जा रही है. इसके बाद इसकी गहराई से जांच-पड़ताल की जायेगी.