एसकेएमसीएच में आज खुलेगा नशामुक्ति वार्ड
एसकेएमसीएच में अाज खुलेगा नशामुक्ति वार्ड- महिला शल्य व हड्डी रोग विभाग का भी करेंगे उद्घाटनमुजफ्फरपुरआयुक्त अतुल प्रसाद एसकेएमसीएच में शनिवार को नशामुक्ति वार्ड का उद्घाटन करेंगे. अस्पताल प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा है. इसके लिए सभी जरूरी सामान को वार्ड में रखा जा रहा है. इसके लिए अस्पताल कर्मी शुक्रवार की सुबह से तैयारी […]
एसकेएमसीएच में अाज खुलेगा नशामुक्ति वार्ड- महिला शल्य व हड्डी रोग विभाग का भी करेंगे उद्घाटनमुजफ्फरपुरआयुक्त अतुल प्रसाद एसकेएमसीएच में शनिवार को नशामुक्ति वार्ड का उद्घाटन करेंगे. अस्पताल प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा है. इसके लिए सभी जरूरी सामान को वार्ड में रखा जा रहा है. इसके लिए अस्पताल कर्मी शुक्रवार की सुबह से तैयारी जुट गये. वार्ड में दस बेड होगा. इसके लिए चिकित्सकों ड्यूटी रोस्टर भी तैयार कर लिया गया है. इसके हेड डॉ आइडी सिंह होंगे. उनके सहयोग में अन्य दो चिकित्सक रहेंगे. महिला शल्य व हड्डी विभाग में बढ़ती भीड़ को देखते हुए तैयार तीसरे वार्ड में महिला शल्य व हड्डी वार्ड खोला जायेगा. इसका भी उद्घाटन आयुक्त करेंगे. इसमें 36 बेड होंगे.