अशोक कहनानी के ऑफिस से महत्वपूर्ण कागजात गायब
अशोक कहनानी के ऑफिस से महत्वपूर्ण कागजात गायब मुजफ्फरपुर. अशोक कहनानी के साहु रोड स्थित आवास से महत्वपूर्ण कागजात व बैंक के पेपर गायब हो गये हैं. जो कागजात गायब हुए हैं, उनमें जमीन के पेपर और बैंक के पेपर शामिल हैं. जमीन के कागजात व बैंक पेपर गायब हो जाने के बाद परिजन और […]
अशोक कहनानी के ऑफिस से महत्वपूर्ण कागजात गायब मुजफ्फरपुर. अशोक कहनानी के साहु रोड स्थित आवास से महत्वपूर्ण कागजात व बैंक के पेपर गायब हो गये हैं. जो कागजात गायब हुए हैं, उनमें जमीन के पेपर और बैंक के पेपर शामिल हैं. जमीन के कागजात व बैंक पेपर गायब हो जाने के बाद परिजन और सहम गये हैं. कागजात के गायब हो जाने के बाद अशोक कहनानी की पत्नी नीरजा कहनानी और बेटी नेहा कहनानी शुक्रवार को आयुक्त अतुल प्रसाद से जाकर मिली. उन्होंने आयुक्त से गायब कागजतों के बारे में जानकारी दी और उसका गलत उपयोग कोई प्रॉपर्टी डीलर ने करे इसके लिये लिखित आवेदन भी दिया. आयुक्त को नीरजा कहनानी ने कहा कि उसके पति की हत्या के बाद कार्यालय खुला हुआ था. इसी बीच प्रॉपर्टी डीलर उसके कार्यालय से जमीन के पेपर और बैंक के पेपर गायब कर दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि है कि उनकी प्रॉपर्टी कहां-कहां है. उनके बेटे मिथिलेश को भी इस बारे में कुछ पता नहीं है. गायब पेपर जमीन के ही है, कहीं किसी जमीन के पेपर का पॉपर्टी डीलर गलत तरीके से अपने नाम ने करे. किसी ने ताला लगा थाने को दी थी कार्यालय की चाबी कहनानी के मौत के बाद उसके कार्यालय दो दिनों तक खुला रहा था. बेटे मिथिलेश व उसकी पत्नी और बेटी नेहा जब अपने कोठी पर पहुंची तो कार्यालय खुला ही था. लेकिन कुछ देर बाद किसी ने कार्यालय को बंद कर दिया. जब कार्यालय की चाबी खोजी गयी तो उसकी चाबी नगर थाना पुलिस को देने की बात सामने आयी. मिथिलेश कहनानी ने कहा कि उसे पूरा विश्वास है कि कार्यालय से कागजात गायब है. उसके पिता सभी जमीन के कागजात उसी कार्यालय के लॉकर में रखा करते थे. जबकि कार्यालय के लॉकर में कागजात नहीं है.