सड़कों पर राबिस मिला तो होगी कार्रवाई

मुजफ्फरपुर: शहर की सड़कों पर राबिस या निर्माण सामग्री मिला तो संबंधित अंचल निरीक्षकों पर जुर्माना किया जायेगा. यह निर्देश नगर आयुक्त सीता चौधरी ने टैक्स दारोगा व अंचल निरीक्षकों के साथ हुई बैठक में जारी किया. शनिवार को एमआरडीए स्थिति कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता मेयर वर्षा सिंह ने की. बैठक में सड़कों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2014 9:09 AM

मुजफ्फरपुर: शहर की सड़कों पर राबिस या निर्माण सामग्री मिला तो संबंधित अंचल निरीक्षकों पर जुर्माना किया जायेगा. यह निर्देश नगर आयुक्त सीता चौधरी ने टैक्स दारोगा व अंचल निरीक्षकों के साथ हुई बैठक में जारी किया. शनिवार को एमआरडीए स्थिति कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता मेयर वर्षा सिंह ने की. बैठक में सड़कों पर पड़े राबिस को लेकर मेयर व नगर आयुक्त काफी खफा थे.

नगर आयुक्त ने बताया कि अंचल निरीक्षकों की लापरवाही के कारण सड़कों पर राबिस पड़ा रहता है. कारण, सड़कों पर राबिस या निर्माण सामग्री रखने वालों की सूची तैयार कर रिपोर्ट करने का निर्देश अंचल निरीक्षकों को दिया गया. ताकि ऐसे लोगों पर जुर्माना किया जा सके. लेकिन आज तक किसी भी अंचल निरीक्षकों ने रिपोर्ट तैयार करना मुनासिब नहीं समझा. नगर आयुक्त ने कहा, इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अंचल निरीक्षकों से जुर्माना वसूला जायेगा.

साथ उन पर निलंबन की भी कार्रवाई हो सकती है. बैठक में सफाई को लेकर भी सख्त निर्देश दिया दिया. किसी भी वार्ड में सीमा विवाद को लेकर सफाई कार्य प्रभावित होता है तो दोनों सीमा के अंचल निरीक्षकों पर कार्रवाई होगी. बैठक के दौरान कर शाखा व जेनरल एसेसमेंट के कार्यो की समीक्षा की गयी. नगर आयुक्त ने सभी टैक्स दारोगाओं को वसूली के ग्राफ को बढ़ाने का निर्देश दिया है. वहीं, वार्ड 11 में चल रहे जेनरल एसेसमेंट की फाइलों की जांच की गयी. बैठक में सीटी मैनेजर राजेश कुमार झा, वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह, टैक्स दारोगा सुशील कुमार आदिमौजदू थे.

Next Article

Exit mobile version