बबलू इलेवन ने जीपीसी को हराया
बबलू इलेवन ने जीपीसी को हरायामां जानकी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में 78 रनों से जीतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . सुस्ता मैदान में चल रहे मां जानकी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में शुक्रवार को बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ने जीपीसी मुजफ्फरपुर को 79 रनों से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी […]
बबलू इलेवन ने जीपीसी को हरायामां जानकी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में 78 रनों से जीतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . सुस्ता मैदान में चल रहे मां जानकी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में शुक्रवार को बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ने जीपीसी मुजफ्फरपुर को 79 रनों से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बबलू इलेवन की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 228 रन का स्कोर खड़ा किया. बबलू इलेवन की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अमन ने शानदार 101 रनों की पारी खेली. राहुल ने 21 व गौतम ने 20 रनों व निरंजन ने 20 रनों का योगदान दिया. जीपीसी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कौशल ने 4, विकास ने 3 व पप्पू ने एक विकेट लिए. जीपीसी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शुभम ने 35 रन व पारितोष ने 32 रन बनाए. बबलू इलेवन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राहुल ने 4, जावेद ने 3, सम्मी ने 2 व दूबे ने एक विकेट लिए.मैन ऑफ द मैच अमन को दिया गया.