मिथिलेश कहनानी से सिटी एसपी ने फिर की पूछताछ
मिथिलेश कहनानी से सिटी एसपी ने फिर की पूछताछ मुजफ्फरपुर. अशोक कहनानी हत्याकांड में सिटी एसपी आशीष आनंद एक बार फिर से मिथिलेश कहनानी से पूछताछ करने उसके कोठी पर शुक्रवार को पहुंचे. उन्होंने मिथिलेश व नीरजा और नेहा से पूछताछ की. करीब आधे घंटे तक चली पूछताछ में सिटी एसपी ने कई प्रॉपर्टी डीलर […]
मिथिलेश कहनानी से सिटी एसपी ने फिर की पूछताछ मुजफ्फरपुर. अशोक कहनानी हत्याकांड में सिटी एसपी आशीष आनंद एक बार फिर से मिथिलेश कहनानी से पूछताछ करने उसके कोठी पर शुक्रवार को पहुंचे. उन्होंने मिथिलेश व नीरजा और नेहा से पूछताछ की. करीब आधे घंटे तक चली पूछताछ में सिटी एसपी ने कई प्रॉपर्टी डीलर के बारे में मिथिलेश से पूछताछ किया. उन्होंने ललित प्रॉपर्टी डीलर और सुरेंद्र प्रसाद सिंह के बारे में भी जानकारी ली. मिथिलेश से सिटी एसपी ने यह भी जानकारी ली कि ललित से उसके किस रिश्तेदार ने मिलवाया था. ललित से उसके जमीन के जो सौदा हुआ था. उसमें उसके साथ कौन कौन से थे. मिथिलेश से सिटी एसपी ने उसके पिता अशोक कहनानी द्बारा बातचीत के दौरान किसी से अपने जान का खतरा भी बताया था. ऐसे कई बातों की जानकारी ली. हालांकि मिथिलेश ने सिटी एसपी को कई प्रॉपर्टी डीलर के नाम का खुलासा किया है. जिससे उसके पिता को जान का खतरा था. उसने जिन प्रॉपर्टी डीलर से जमीन रजिस्ट्री करने के बाद पैसे लिये है. उसके भी बारे में उन्हें बताया है. मिथिलेश ने सिटी एसपी से अपनी जान को खतरा की भी बात कहीं है.