दुकान खोलने पर सर्राफा व्यवसायियों ने लगाया 5100 रुपये जुर्माना

दुकान खोलने पर सर्राफा व्यवसायियों ने लगाया 5100 रुपये जुर्माना फोटो : दीपक – लगातार 38वें दिन जारी रही बंदी, सुबह से शाम तक जारी रहा धरनासंवाददाता 4 मुजफ्फरपुर बजट में सोने के आभूषण पर लगे उत्पाद शुल्क के विरोध में सर्राफा व्यवसायियों का आंदोलन शुक्रवार को लगातार 38वें दिन भी जारी रहा. सर्राफा मंडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

दुकान खोलने पर सर्राफा व्यवसायियों ने लगाया 5100 रुपये जुर्माना फोटो : दीपक – लगातार 38वें दिन जारी रही बंदी, सुबह से शाम तक जारी रहा धरनासंवाददाता 4 मुजफ्फरपुर बजट में सोने के आभूषण पर लगे उत्पाद शुल्क के विरोध में सर्राफा व्यवसायियों का आंदोलन शुक्रवार को लगातार 38वें दिन भी जारी रहा. सर्राफा मंडी धरनास्थल पर सुबह से शाम तक व्यवसायी जमे रहे. दोपहर में सैकड़ों की संख्या में बाइक जुलूस निकला जो पक्की सराय, हाथी चौक होते हुए मिठनपुरा में एक सुहानी ज्वेलर्स दुकान काे खुली देखकर रुक गया. वहां संघ सदस्यों ने बंदी के दौरान दुकान खोलने पर 5100 रुपये जुर्माना किया. इसके बाद छोटी-मोटी एक-दो दुकान खुली थी, जिसे समझाते हुए जुलूस नीम चौक, अघाेरिया बाजार, कच्ची-पक्की, रामदयालु, छाता चौक, चंद्रलोक चौक होते हुए मोतीझील, धरना स्थल पर आकर समाप्त हुआ. संघ अध्यक्ष सुरेश ठाकुर व महामंत्री सत्यनारायण प्रसाद की अध्यक्षता में सर्राफा व्यवसायियों ने आंदोलन के आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया. इसमें पटना संघ से बातचीत के बाद निर्णय लेने की बात कही गयी. आंदोलन को लेकर स्थानीय संघ लगातार पटना संघ से संपर्क में है. जुलूस में उपाध्यक्ष शिवनाथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष बाबू लाल प्रसाद, मंजीत कुमार, दीपक कुमार, कृष्ण मोहन, अनिल कुमार गुप्ता, कुमार प्रीतम, अमित ठाकुर, राज कुमार राजू, विकास अग्रवाल, मुकेश कुमार, राजीव कुमार, राजनीश कुमार, रवि गुप्ता, प्रेम कुमार सोनी, दीपू ठाकुर, सोनू कुमार, पवन कुमार वर्मा, बाल बाबू प्रसाद, संजय ठाकुर, संजय कुमार गुप्ता लड‍्डु, अभय कुमार, अमरजीत कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version