पिटाई से महिला घायल, थाने में किया केस
पिटाई से महिला घायल, थाने में किया केसमुजफ्फरपुर. तुर्की ओपी स्थित रहने वाली मालती राय ने महिला थाने में मारपीट कर घायल करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने गांव निवासी योगेंद्र राय, संजय राय, विपिन पर आरोप लगाया है कि वह सभी गाली ग्लौज करते हुए उसके साथ मारपीट किया. मारपीट के दौरान […]
पिटाई से महिला घायल, थाने में किया केसमुजफ्फरपुर. तुर्की ओपी स्थित रहने वाली मालती राय ने महिला थाने में मारपीट कर घायल करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने गांव निवासी योगेंद्र राय, संजय राय, विपिन पर आरोप लगाया है कि वह सभी गाली ग्लौज करते हुए उसके साथ मारपीट किया. मारपीट के दौरान सभी ने उसके कपड़े फाड़ दिये. जिस वक्त सभी मारपीट किया था, उस वक्त उसके घर में उसके पति धमेंद्र कुमार नहीं थे. महिला थानाध्यक्ष मंजू सिन्हा ने मामले की छानबीन करने की बात कहीं है. पति ने पत्नी पिटाई की, थाने पहुंचा मामला मुजफ्फरपुर. हथौड़ी भदई की रहने वाली सरीता देवी ने महिला थाने में अपने पति सुजीत राम पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने कहां कि उसकी शादी चार महिना पहले हुई है. शादी के बाद उसके पति उसे दहेज में पैसा लाने की बात करते थे. पैसा नहीं मिलने पर उसे अपने मायके चले जाने की बात कहते थे. इनकार करने पर गाली ग्लौज करते हुए उसके साथ मारपीट किया करते है. गुरुवार को भी उसकी जमकर पिटाई की गयी. जिसके बाद वह थाने पहुंच प्राथमिकी दर्ज करायी. ससुर ने बेटे और बहू को घर से निकालामुजफ्फरपुर. शायरा खातूल ने अपने ससुर मो कलीम, ननद शबाना खातून व चचेरी सास नदिना खातून पर मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने की प्राथमिकी महिला थाने में दर्ज कराया है. जिसमें कहा है कि उसके ससुर ने दहेज में पैसा नहीं देने पर उसे और उसके पति व बच्चे को घर से बाहर निकाल दिया है. जिसके कारण वह सड़क पर है. पुलिस ने मामले की छानबीन करने की बात कहीं हे.