नवरात्र के पहले दिन मां के शैलपुत्री रूप की पूजा
नवरात्र के पहले दिन मां के शैलपुत्री रूप की पूजामंदिरों व घरों में हुई कलश स्थापना, शाम में हुई आरतीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . वासंतिक नवरात्र के पहले दिन भक्तों ने मां दुर्गा के शैलपुत्री रूप की पूजा की. इससे पूर्व विभिन्न मंदिरों में कलश स्थापना कर विधि विधान से मां की पूजा की गई. शहर […]
नवरात्र के पहले दिन मां के शैलपुत्री रूप की पूजामंदिरों व घरों में हुई कलश स्थापना, शाम में हुई आरतीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . वासंतिक नवरात्र के पहले दिन भक्तों ने मां दुर्गा के शैलपुत्री रूप की पूजा की. इससे पूर्व विभिन्न मंदिरों में कलश स्थापना कर विधि विधान से मां की पूजा की गई. शहर के मां बंगलामुखी, देवी मंदिर, महामाया मंदिर व दुर्गा स्स्थान मंदिर में सुबह दुर्गा सप्तशती के प्रथम अध्याय का वाचन हुआ. पंडितों ने पूरी श्रद्धा के साथ मां की उपासना कर शाम में आरती की. नवरात्र के पहले दिन घरों में भी कलश स्थापना कर मां की उपासना की गई. कई लोगों ने नवरात्र का निर्जला व्रत रख कर मां की उपासना की. शाम में आरती के लिए उमड़े भक्तमंदिरों में आरती के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ी. थाली में दीप सजा दर्जनों महिलाओं ने शहर के विभिन्न मंदिरों में जा कर मां दुर्गा की आरती की. मंदिरों में भी मां दुर्गा के स्त्रोत गूंजते रहे. आचार्य रंजीत नारायण तिवारी ने कहा कि कलश स्स्थापना कर मां दुर्गा के पहले रूप की पूजा की गई है. शनिवार को मां के दूसरे रूप की पूजा होगी.सिंधी गुरुद्वारा में भजन-कीर्तनवासंतिक नवरात्र के मौके पर नई बाजार स्थित सिंधी गुरुद्वारा में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. इस मौके पर गुरुद्वारा से जुड़े भक्तों ने मां दुर्गा की उपासना की. आयोजन में मोती, कमलेश सहित अन्य लोगों की मुख्य भूमिका रही.