18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाइगर मोबाइल को पीटा, वर्दी फाड़ी

मुजफ्फरपुर: स्टेशन रोड स्थित एक दुकान में शराब पीने से मना करने पर चार-पांच पियक्कड़ ने टाइगर मोबाइल के जवान की पिटाई कर दी. यहीं नहीं, जवान की वरदी फाड़ कर उसका सरकारी पिस्टल भी छीनने का प्रयास किया गया. लोगों को जुटता देख सभी बाइक से फरार हो गये. देर शाम नगर थानाध्यक्ष ने […]

मुजफ्फरपुर: स्टेशन रोड स्थित एक दुकान में शराब पीने से मना करने पर चार-पांच पियक्कड़ ने टाइगर मोबाइल के जवान की पिटाई कर दी. यहीं नहीं, जवान की वरदी फाड़ कर उसका सरकारी पिस्टल भी छीनने का प्रयास किया गया. लोगों को जुटता देख सभी बाइक से फरार हो गये. देर शाम नगर थानाध्यक्ष ने मौके पर जाकर पूरे मामले की छानबीन की.

जानकारी के अनुसार, स्टेशन रोड स्थित जिला परिषद मार्केट में दिलीप कुमार की मटन प्लाजा नाम से दुकान है. रविवार की दोपहर 3 बजे के करीब उनके दुकान पर बेटा हनी व मैनेजर आदर्श थे. दुकान में एक व्यक्ति खाना खा रहा था. इसी बीच उसी का परिचित चार-पांच युवक लाल रंग के अपाचे बाइक से दुकान में पहुंच गया.

दुकान में पहुंचते ही युवकों ने मैनेजर से सिगरेट लाने को कहा. मना करने पर उसके साथ गाली-गलौज करने लगा. वहीं दूसरे ने जब शराब लाने को कहा, तो उसने पूरे मामले की जानकारी दुकानदार दिलीप को दी. दिलीप ने टाइगर मोबाइल के जवान योगेंद्र को फोन कर बताया कि उसके दुकान में कुछ लोग जबरदस्ती शराब पीना चाह रहे हैं. सूचना मिलते ही वह दुकान में पहुंच गया. पूछताछ करने पर सभी युवक उसे अकेला देख टूट पड़े. युवकों ने टाइगर मोबाइल के जवान के साथ मारपीट करते हुए वरदी फाड़ दी. उसका सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास किया गया.

मामला बढता देख आसपास के लोगों को एकत्रित होता देख सभी युवक दुकान पर पथराव करते हुए मालगोदाम चौक की ओर फरार हो गये. इसी बीच पीआइआर को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही नगर थाने के दारोगा मनोरंजन कुमार दुकान पर पहुंचे. इधर, अपने साथी की पिटाई से आक्रोशित पुलिस लाइन से दर्जनों जवान नगर थाने पहुंच गये. नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन की.

आसपास का कोई दुकानदार मुंह खोलने को तैयार नहीं था. वही मटन प्लाजा दुकान बंद था. पुलिस का कहना है कि हुलिये के आधार पर असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है. वही होटल के मैनेजर ने बताया कि दुकान के अंदर तोड़फोड़ भी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें