चोरी के आरोप में तीन गये जेल
चोरी के आरोप में तीन गये जेल मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया जगदंबा नगर मुहल्ले में चोरी की मोबाइल बेचते हुए पकड़ गये तीन युवक अर्जुन सहनी, राजकिशोर सहनी व रामप्रवेश सहनी को शुक्रवार को न्यायायिक हिरास्त में भेज दिया. वहीं मुहल्ले में ही चोरी की मोबाइल बेचते हुए पकड़ा गया था. जिसके बाद स्थानीय […]
चोरी के आरोप में तीन गये जेल मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया जगदंबा नगर मुहल्ले में चोरी की मोबाइल बेचते हुए पकड़ गये तीन युवक अर्जुन सहनी, राजकिशोर सहनी व रामप्रवेश सहनी को शुक्रवार को न्यायायिक हिरास्त में भेज दिया. वहीं मुहल्ले में ही चोरी की मोबाइल बेचते हुए पकड़ा गया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर तीनों को पकड़ कर जमकर घुनाई कर दिया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अपने कब्जे में लेकर थाने ले अाया था. पूछताछ के बाद तीनाें को जेल भेज दिया गया.