सकरा: थाना क्षेत्र के दुबहा गांव निवासी किरण सिंह व उनके पति सतीश कुमार सिंह से दिल्ली के करोल बाग से एक युवक ने डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी कर ली है. इस संबंध में दंपती ने सोमवार को सकरा थाने में पटना के कंकड़बाग निवासी राजेश कुमार पर ठगी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.
इसमें बताया गया है, दुबहा निवासी किरण सिंह दिल्ली में एसके रियल इन्फ्रा एंड एग्रो प्रा लि में निदेशक व उनके पति सतीश कुमार सिंह प्रबंध निदेशक हैं. दोनों करोल बाग में रह कर अपनी कंपनी चलाते हैं.
इसी बीच अप्रैल 2012 में पटना के कंकड़बाग निवासी राजेश कुमार उनसे मिलने के लिए उनके आवास पर आया. अपने को बिहारी व पटना का रहने वाला बता कर उनसे मधुर संबंध बनाये. इसके बाद अपने भाई को कैंसर होने के कारण सफदरजंग अस्पताल में भरती कराने की बात कही. वहीं, इलाज के लिए पांच लाख रुपये उधार मांगा. 20 अप्रैल को दंपती ने राजेश को पांच लाख रुपये का चेक दिया.
इसी बीच मधुर संबंध बना कर उसने बारी-बारी से डेढ़ करोड़ रुपये ले लिये. रुपये मांगने पर राजेश टाल-मटोल करने लगा. 18 नवंबर 2013 को युवक ने दंपती को एचडीएफसी बैंक से जारी पांच लाख रुपये का चेक दिया. लेकिन चेक बाउंस हो गया. इसके बाद दंपती ने चार दिसंबर को कोर्ट नोटिस देकर राशि लौटाने की मांग की. लेकिन राजेश ने राशि लौटाने से मना कर दिया. इसको लेकर सोमवार को दंपती ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष सुदर्शन राम ने बताया कि छानबीन के बाद प्राथमिकी दर्ज होगी.