निर्माण की धीमी गति पर जतायी नाराजगी

मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर ओवरब्रिज हादसे के बाद ठप आवागमन को चालू कराने के नाम पर रेलवे ने अब तक सिर्फ खानापूर्ति की है. एडीआरएम ने पांच जनवरी तक वैकल्पिक मार्ग का निर्माण पूरा कर चालू कराने का लिखित वादा किया था. पर डेडलाइन समाप्त होने के बाद भी निर्माण पूरा नहीं हो सका है. इससे आम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2014 9:19 AM

मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर ओवरब्रिज हादसे के बाद ठप आवागमन को चालू कराने के नाम पर रेलवे ने अब तक सिर्फ खानापूर्ति की है. एडीआरएम ने पांच जनवरी तक वैकल्पिक मार्ग का निर्माण पूरा कर चालू कराने का लिखित वादा किया था. पर डेडलाइन समाप्त होने के बाद भी निर्माण पूरा नहीं हो सका है. इससे आम लोगों में काफी आक्रोश है. यह बात ओवरब्रिज निर्माण संघर्ष मोरचा के संरक्षक पूर्व मंत्री हिंद केसरी यादव सोमवार को कही. हादसा स्थल पर ही कार्यकर्ताओं के साथ धरना पर बैठने को तैयार हो गये.

मौके पर पहुंचे रेलवे के एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी, एसएस सुधीर कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों ने किसी तरह धरना कार्यक्रम को स्थगित कराया. इस दौरान मोरचा के वार्ड पार्षद राजीव कुमार पंकू, कृष्ण कुमार साह, सुरेश गुप्ता, मो जमील अख्तर, अभिताभ रंजन, शिवजी प्रसाद, राजू सहनी, अनिल कुमार सिन्हा, रविभूषण, मो जमील अंसारी, प्रेम कुमार, सरोज कुमार, हर्षवर्धन ठाकुर व मो सदरूल खां मौजूद थे.

तीन दिन की मोहलत
हिंद केसरी यादव ने वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए लिए रेलवे को तीन दिन का और समय दिया है. पूर्व मंत्री ने बताया कि यदि दस जनवरी तक वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कार्य पूरा नहीं होता है, तो वे दस जनवरी को मोरचा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे.

Next Article

Exit mobile version