अवैध शराब के साथ मुखिया प्रत्याशी का पति धरायासकरा. हरिपुर कृष्णा गांव में छापामारी कर पुलिस ने शुक्रवार को देसी शराब के साथ रामपुर कृष्ण पंचायत की मुखिया प्रत्याशी के पति अमरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. घर के पीछे गड्ढा खोदकर शराब रखा गया था. थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने टीम गठित की. शंका होने पर घर के पीछे गड्ढे को खोदा गया तो उसमें से बोरे में भरकर रखा 172 बोतल देसी शराब बरामद हुआ. पुलिस ने अमरेंद्र शर्मा को दबोच लिया. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के मुताबिक पूर्व में भी अमरेंद्र के घर अवैध शराब बिक्री को लेकर छापामारी की जा चुकी है.
अवैध शराब के साथ मुखिया प्रत्याशी का पति धराया
अवैध शराब के साथ मुखिया प्रत्याशी का पति धरायासकरा. हरिपुर कृष्णा गांव में छापामारी कर पुलिस ने शुक्रवार को देसी शराब के साथ रामपुर कृष्ण पंचायत की मुखिया प्रत्याशी के पति अमरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. घर के पीछे गड्ढा खोदकर शराब रखा गया था. थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना पर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है