नशा खिलाकर लूटा पिकअप
नशा खिलाकर लूटा पिकअपमुजफ्फरपुर. सदर थाना के रामदयालु के समीप अपराधी खलासी व चालक को नशे की सूई देकर पिकअप लेकर फरार हो गया. चालक राजन कुमार व खलासी अरविंद कुमार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पिकअप पटना सिटी के संजय कुमार की बतायी गयी है. चालक ने पुलिस को […]
नशा खिलाकर लूटा पिकअपमुजफ्फरपुर. सदर थाना के रामदयालु के समीप अपराधी खलासी व चालक को नशे की सूई देकर पिकअप लेकर फरार हो गया. चालक राजन कुमार व खलासी अरविंद कुमार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पिकअप पटना सिटी के संजय कुमार की बतायी गयी है. चालक ने पुलिस को बताया कि वह बिस्कुट पटना सिटी से लेकर गोला स्थित एक गोदाम में खाली किया था. इसके बाद उसे बैरिया के समीप एक व्यक्ति से मिलना था और पिकअप में डीजल भी लेना था. इसी लेकर वह बैरिया डीजल लेने के लिये पहुंचा. इसी बीच सड़क पर चार लोगों ने उसे पटना भाड़े पर चलने की बात की और वाहन में बैठ गये. रामदयालु के समीप सभी वाहन रुकवा कर उसे और उसके खलासी को बंधक बना लिया और नशे की सूई देर पिकअप लेकर फरार हो गया.