उत्तर बिहार में फिर आग का कहर 1600 घर जले, दो की मौत

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार के जिलों में रविवार को लगातार दूसरे दिन अगलगी की घटनाओं में 1600 से अधिक घर जल कर राख हो गये. इस दौरान मोतिहारी में चार वर्षीय बच्ची व दरभंगा में एक मासूम की झुलस कर मौत हो गयी. इसके अलावा दर्जनों एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल गयी. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 7:44 AM
मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार के जिलों में रविवार को लगातार दूसरे दिन अगलगी की घटनाओं में 1600 से अधिक घर जल कर राख हो गये. इस दौरान मोतिहारी में चार वर्षीय बच्ची व दरभंगा में एक मासूम की झुलस कर मौत हो गयी. इसके अलावा दर्जनों एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल गयी. साथ ही बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हुई है.
मुजफ्फरपुर जिले में अलग-अलग घटनाओं में करीब सवा दो सौ घर जल गये. इसमें लाखों की संपत्ति बर्बाद हो गयी. आग बुझाने में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. मनियारी के हरपुर बलरा गांव की पूरी बस्ती राख हो गयी. यहां डेढ़ सौ घर जले हैं.
पश्चिमी चंपारण जिले में 136 घर जल गये हैं. वहीं, 100 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. दो दर्जन से अधिक मवेशियों की झुलस कर मौत हो गयी. घटना में एक करोड़ से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. बगहा एक प्रखंड के बीबी बनकटवा पंचायत के बरिअरवा गांव में लगभग 170 घर जल गये. वहीं आधा दर्जन मवेशी झुलस गये.
पूर्वी चंपारण जिले के ढाका, तुरकौलिया, संग्रामपुर, पीपराकोठी, कोटवा आदि प्रखंडों के गांवों में 175 से अधिक घर आग की भेंट चढ़ गये. वहीं पीपराकोठी के हारपुर गांव में चार वर्षीय बच्ची की आग की चपेट में आने से मौत हो गयी.
रक्सौल के आदापुर के बरवा गांव में 200 घर जलकर राख हो गये. तेज हवा के कारण आग बुझाने में लोगों को काफी मशक्कत उठानी पड़ी. समस्तीपुर जिले में आग लगने से करीब 325 घर जल कर खाक हो गये. इसमें करीब दस लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान है. वहीं गेंहू की फसल भी जल कर राख हो गयी.
सीतामढ़ी व शिवहर जिले में अगलगी की घटनाओं में 27 घर जल गये. आग से कपड़े नगदी व जेवर सहित अन्य कीमती सामान जल गये.दरभंगा जिले में अग्निकांड में 375 घर जलकर खाक हो गये. इस दौरान एक मासूम की झुलस कर मौत हो गयी. वहीं, तीन अन्य लोग बुरी तरह झुलस गये.

Next Article

Exit mobile version