मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना अंतर्गत चांदनी चौक के समीप एक ट्रक से डीआरआइ की टीम नेमंगलवारको करीब 24 करोड़ रुपये मूल्य का चार क्विंटल अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया. डीआरआइ के निरीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चांदनी चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे एक ट्रक से गांजे की खेप जब्त की गयी.
राकेश रंजन ने बताया कि इस सिलसिले में असम निवासी मलिन देब और निर्मल हलधर नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गुवाहाटी से आ रहे कोयला लदे ट्रक में गांजा की इस खेप को छुपाकर रखा गया था.