मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बरुआरी गांव के समीप गायघाट प्रखंड के नाजिर पंकज कुमार से चार सशस्त्रअपराधियों ने आज 20 लाख रुपये लूट लिये. इस मामले में स्थानीय गायघाट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिएपुलिसने छापेमारी शुरू कर दी है.
गायघाट थाना अध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि पंकज कुमार उक्त राशि बरुआरी गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा से निकालकर अपने प्रखंड कार्यालय जा रहेथे. तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधी उनसेरुपयों से भरा बैग हथियार के बल पर छीनकर फरार हो गये. लूटी गयी राशि सेवानिवृत्त कर्मियों के बीच पेंशन वितरण के लिए निकाली गयी थी.