सूरज हत्याकांड: हत्यारों की गिरफ्तारी को विशेष टीम गठित
मुजफ्फरपुर : सूरज हत्याकांड के उद्भेदन और उसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी विवेक कुमार ने विशेष टीम का गठन किया है. इसमें एसआईटी टीम के साथ ही प्रभारी नगर थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह और अनुसंधानक वानेश्वर किस्कू के नेतृत्व में गठित टीम का गठन किया गया है. टीम मामले के उद्भेदन कर […]
मुजफ्फरपुर : सूरज हत्याकांड के उद्भेदन और उसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी विवेक कुमार ने विशेष टीम का गठन किया है. इसमें एसआईटी टीम के साथ ही प्रभारी नगर थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह और अनुसंधानक वानेश्वर किस्कू के नेतृत्व में गठित टीम का गठन किया गया है. टीम मामले के उद्भेदन कर उसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
गुप्तचरों व कॉल डिटेल के आधार धराये संदिग्धों से हो रही पूछताछ
बुधवार को कार्यालय पहुंचते ही एसएसपी विवेक कुमार ने सूरज हत्याकांड के उद्भेदन के लिए विशेष टीम का गठन किया है. इसमें पुलिस अवर निरीक्षक शंभु भगत के नेतृत्व में एसआइटी टीम को भी जिम्मा सौंपा गया है. वहीं प्रभारी नगर थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार के साथ मिठनपुरा थानाध्यक्ष किरण कुमार, विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह सहित आधे दर्जन पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम बनायी गयी है. कांड के अनुसंधानक वानेश्वर किस्कू भी सुरक्षा बलों के साथ इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए शहर के कई जगहों पर छापेमारी की.
प्रिस के परिजनों का निकाला जा रहा है टीएल. पुलिस की सर्विलांस सेल प्रिंस के परिजनों का टावर लोकेशन व कॉल डिटेल निकाल रही है. पुलिस उसके परिवार के करीब 20 लोगों के मोबाइल नंबर का टावर लोकेशन खंगाल रही है. न्यायालय में पेशी के दौरान सोमवार को गोलीबारी में मारे गये प्रिंस हत्याकांड के विचाराधीन बंदी सूरज के पिता नागेन्द्र साह ने पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. उक्त आवेदन में प्रिंस के चाचा शमशाद उफ औआ व आबिद पर गोलीबारी करने और उसके भाई वसीम सहित परिवार के 12 लाेगों पर घटना के बाद गोलीबारी करते हुए भागने का आरोप लगाया था. घटना के पहले से प्रिंस का परिवार भी अपने घर में तालाबंदी कर फरार है. इससे पुलिस का शक भी उनलोगों पर गहरा गया है. पुलिस प्रिंस के करीब 20 परिजनों के मोबाइल का टावर लोकेशन निकाल रही है.
