फिलहाल इमली-चट्टी बस स्टैंड से चलेगी सरकारी बस
बैरिया बस स्टैंड के पास परिवहन निगम को उपलब्ध कराई गई जगह
मुजफ्फरपुर : सरकारी बस के शहर में प्रवेश पर रोक लगाने को लेकर जिला प्रशासन के आदेश को प्रमंडलीय आयुक्त ने फिलहाल रोक लगा दी है. परिवहन निगम को 15 दिनों की मोहलत देते हुए आयुक्त अतुल प्रसाद ने एक मई से बैरिया बस स्टैंड से बसों के परिचालन का आदेश दिया है.
शनिवार को बस परिचालन को लेकर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिरकत करने आये परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव सह परिवहन निगम के प्रशासन मुख्य राम किशोर मिश्रा के आग्रह पर आयुक्त ने ये आदेश जारी किया है. बैरिया बस स्टैंड से सरकारी बसों के परिचालन के लिए स्थान भी चिह्नित किये गये है.
प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने निगम के प्रशासक को साफ तौर से कहा है कि अब तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जायेगा. निगम अगर एक मई से बैरिया से बसों का परिचालन नहीं करती है उन पर कार्रवाई की जायेगी. हालांकि की निगम को बैरिया बस परिचालन में एक छूट दी गई है कि एक मई के बाद भी बसें नो इंट्री के समय (सुबह 9 से रात के 9 बजे तक) के बाद इमली-चट्टी स्थित डीपो में ईंधन आपूर्ति व मेनटेनेंस कार्य के लिए आ जा सकती है.
शहर के चार इंट्री प्वाइंट पर लगेगा बैरियर
बैठक में शहर के चार इंट्री प्वाइंट पर बैरिया लगाने का निर्देश नगर निगम को दिया गया. ताकि नो इंट्री के दौरान शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक रहे. इसको लेकर रामदयालु, गोबरसही, बैरिया व अखाड़ाघाट रोड में बैरिया लगाया जायेगा.