पानी के पाउच व मोबिल के डिब्बे में बिक रही शराब
Advertisement
बदला तरीका .डीएम ने कहा, शराब बेचने वाले चिह्नित, जाएंगे जेल
पानी के पाउच व मोबिल के डिब्बे में बिक रही शराब कांटी में अमृत धारा पानी की पाउच में पकड़ी गयी शराब मुजफ्फरपुर : सूबे में लागू पूर्ण शराब बंदी में भी अवैध कारोबारियों ने अपना धंधा शुरू कर दिया है. कारोबारियों ने प्रशासन की सख्ती को देखते हुए शराब बेचने का ट्रेंड को चेंज […]
कांटी में अमृत धारा पानी की पाउच में पकड़ी गयी शराब
मुजफ्फरपुर : सूबे में लागू पूर्ण शराब बंदी में भी अवैध कारोबारियों ने अपना धंधा शुरू कर दिया है. कारोबारियों ने प्रशासन की सख्ती को देखते हुए शराब बेचने का ट्रेंड को चेंज कर दिया है. पानी के पाउच व मोबिल के डिब्बा में शराब पैक कर बेचने का खेल चल रहा है. इसका खुलासा कांटी में हुई छापेमारी में हुआ है. अमृत धारा नाम के पानी पाउच में शराब पकड़ी गई है. मोबिल के डिब्बा में भी शराब पैक करने की बात सामने आने पर प्रशासन अलर्ट हो गया है. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने पुराने शराब के कारोबारियों के फोन व मोबाइल को सर्विलांस पर लेने का निर्देश दिया है.
डीएम ने बताया कि शराब बेचने वालों को चिह्नित कर लिया गया है. इन पर नामजद प्राथमिकी कराते हुए गिरफ्तारी की जायेगी. उन्होंने बताया कि बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों के आस-पास में कड़ी नजर रखी जा रही है. शराब बेचने व पीने वालों पर नजर रखने के लिए पुलिस के अलावा जीविका सदस्य, विकास मित्र, आवास सहायक और पीआरएस की ड्यूटी लगाई गई है.
मोटरवोट से हो रही गश्ती
दियारा क्षेत्र में मोटरवोट व नाव से गश्ती कराने का आदेश दिया गया है. खासकर सरैया अनुमंडल के पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्र में शराब कारोबारियों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है. इधर शराब के धर-पकड़ के लिए ईट-भट्ठों की तलाशी भी की जा रही है. सभी चौकीदारों को भट्ठों पर जाकर तलाशी लेने व मजदूरों से पूछताछ करने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement