पपहले दिन कुछ शिक्षकों ने इसी आस में ज्वाइन भी किया, लेकिन सख्ती देकर अगले दिन से मूल्यांकन केंद्र पर नहीं पहुंचे. मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए लगभग सभी विषयों में कम परीक्षक हैं. बीबी कॉलेजिएट के प्राचार्य सुनील कुमार ने बताया कि उनके यहां से करीब 350 परीक्षकों की डिमांड थी, विभाग ने करीब 250 परीक्षक ही भेजा. उनमें भी कई लोगों ने ज्वाइन नहीं किया, जिससे समस्या है. कमोबेश सभी केंद्रों पर यही हाल है. यहां पांच केंद्रों पर मैट्रिक का मूल्यांकन चल रहा है.
Advertisement
फंसेगा संस्कृत व फीजिक्स का मूल्यांकन
मुजफ्फरपुर. बिहार बोर्ड के मैट्रिक की संस्कृत व फीजिक्स की कॉपी का मूल्यांकन प्रभावित हो सकता है. जरूरत से कम परीक्षक मिलने के कारण विभाग के सामने समस्या उत्पन्न हो सकती है. वैसे विभागीय लोगों का कहना है कि मुजफ्फरपुर सहित राज्य के अन्य जिलों में भी संस्कृत व फीजिक्स की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन […]
मुजफ्फरपुर. बिहार बोर्ड के मैट्रिक की संस्कृत व फीजिक्स की कॉपी का मूल्यांकन प्रभावित हो सकता है. जरूरत से कम परीक्षक मिलने के कारण विभाग के सामने समस्या उत्पन्न हो सकती है. वैसे विभागीय लोगों का कहना है कि मुजफ्फरपुर सहित राज्य के अन्य जिलों में भी संस्कृत व फीजिक्स की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समस्या बनी हुई है, क्योंकि इन विषयों के शिक्षक विभाग के पास बहुत ही कम है.
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 22 अप्रैल तक ही पूरा करना है. विभाग का कहना है कि बोर्ड ने पांच से 19 अप्रैल तक मूल्यांकन की तिथि तय की थी. मुजफ्फरपुर में चार मूल्यांकन केंद्रों पर मध्यमा की परीक्षा चल रही थी. इस कारण आठ अप्रैल से मूल्यांकन शुरू हुआ. ऐसे में यहां 22 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूरा करना है. समय से मूल्यांकन कार्य पूरा करने में शिक्षकों की कमी सामने आ सकती है. इस साल मूल्यांकन केंद्रों पर जिस तरह की सख्ती की गयी, उसके चलते कई शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य से खुद को अलग कर लिया. फिर बोर्ड का निर्देश था कि हर परीक्षक उसी विषय की कॉपी जांचेगा, जिसका वह शिक्षक है.
उधर डीइओ ने कहा कि, निर्धारित समय के अंदर मूल्यांकन कार्य पूरा कर लेने का प्रयास किया जा रहा है. अगर किसी विषय में उत्तर पुस्तिका बचेगी, तो बोर्ड से मार्गदर्शन लेकर उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement