मुजफ्फरपुर: शहर में चोरी की घटना पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. हर एक दिन पर किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोर घटना को अंजाम दे रहे हैं. शहर के दो थाना क्षेत्रों में मंगलवार की रात चोरों ने चार घरों व एक जनरल स्टोर का ताला काट कर साढ़े सात लाख की संपत्ति चोरी कर ली.
पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के धर्मशाला चौक स्थित जय माता दी जनरल स्टोर की दुकान में चोरों ने दस हजार नगद समेत 50 हजार की सामान चोरी कर ली. चोरी गये सामान मे टीवी समेत पान मशाला और कीमती सामान शामिल है. चोर दुकान को ताला काट चोरी की घटना को अंजाम दिये थे.
इधर, अहियापुर थाना क्षेत्र के राघोपुर व जमालावाद में चार घरों में ताला काट चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. राघोपुर में रमेश झा अपने परिवार के साथ शादी समारोह में गांव गये थे. इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़ दस हजार नगदी समेत गहने और कीमती कपड़ा ले गये. सभी सामानों की कीमत श्री झा ने चार लाख के करीब बतायी है जिसमें तीन लाख के जेवरात व एक लाख के कीमती सामान शामिल हैं.
जमालावाद में डॉ देवेंद्र प्रसाद के घर बंद कर परिवार समेत शादी में अपने पड़ोस में ही गये थे. इसी बीच ताल काट घर का सामान चोर ले गये. उन्होंने थाने में चोरी गये सामान की कीमत दो लाख बताया है. जबकि इन्हीं के बगल के घर में रहने वाले गरीब नाथ प्रसाद व राम सागर चौरसिया के भी घर का ताला काट एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली.