सीजेएम, एसीजेएम ने लिया कोर्ट परिसर का जायजा, गली के रास्ते बंद
मुजफ्फरपुर: न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त- दुरुस्त करने के लिए बुधवार को एक बार फिर अधिकारियों ने जायजा लिया. सीजेएम राम चंद्र प्रसाद, एसीजेएम सह सब जज-5 नरेंद्र कुमार, सिटी एसपी आनंद कुमार व नगर डीएसपी आशीष आनंद ने संयुक्त रूप से कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया. करीब 12.30 बजे सभी पदाधिकारियों ने व्यवहार न्यायालय […]
मुजफ्फरपुर: न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त- दुरुस्त करने के लिए बुधवार को एक बार फिर अधिकारियों ने जायजा लिया. सीजेएम राम चंद्र प्रसाद, एसीजेएम सह सब जज-5 नरेंद्र कुमार, सिटी एसपी आनंद कुमार व नगर डीएसपी आशीष आनंद ने संयुक्त रूप से कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया. करीब 12.30 बजे सभी पदाधिकारियों ने व्यवहार न्यायालय से लेकर कार्ट परिसर में आने वाली गलियों का निरीक्षण किया. करीब डेढ़ घंटे तक हर पहलू पर विमर्श किया.
किसी भी हाल में बिना जांच नहीं हो प्रवेश. सीजेएम राम चंद्र प्रसाद पुलिस पदाधिकारियों को कहा कि स्टेशन से व्यवहार न्यायालय में आने वाली सड़क है, इसमें ऐसी व्यवस्था कि जाये कि बेरोक ठोकर आदमी नहीं आ जा सके. स्थानीय पुलिस बल की तैनाती की जाये. जो आने जाने वाले हर व्यक्ति की जांच कर कोर्ट परिसर में जाने दिये जाये.
हाजत के पीछे का एक रास्ता बंद हो : हाजत के पीछे वाली सड़क से कोर्ट परिसर में आने वाली दो रास्ते हैं. जिसमें एक रास्ते को बंद कर दिये जाये और दूसरे रास्ते को खोले जाये. जिसमें पैदल आदमी का प्रवेश कर सके. हाजत का जो मेन गेट है, उसे भी बदल दिया जाये. चहारदीवारी की ऊंचाई बढ़ा कर उसमें राउंड फेंसिंग घेराबंदी की जाये. उन्होंने कहा कि हाजत के समीप बंकर बना पुलिस बल की तैनाती की जाये. एसडीओ पश्चिमी के पास मुख्य द्वार का गेट उतना ही खोला जाये जिससे एक आदमी पास कर सके. कोर्ट परिसर में जो वाहन आते है, उन पर रोक लगायी जाये. न्यायालय में प्रवेश के लिए मेन गेट से ही आना जाना किया जाये. उसमें भी जज व वकील समेत कोर्ट कर्मचारी के वाहन का ही प्रवेश कराया जाये.