मोतीपुर में युवक की हत्या भूसे के ढेर में मिला शव

मोतीपुर: कथैया के श्रीरामपुर से तीन दिन पहले लापता युवक राहुल कुमार (19) की हत्या कर दी गयी है. उसका अधजला शव थाना क्षेत्र के हरदी सनपुरा के खेत में भूसे के ढेर से बुधवार को बरामद किया गया. शरीर के नीचे का हिस्सा पूरी तरह जला हुआ है. हालांकि, जला होने के कारण पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 9:50 AM
मोतीपुर: कथैया के श्रीरामपुर से तीन दिन पहले लापता युवक राहुल कुमार (19) की हत्या कर दी गयी है. उसका अधजला शव थाना क्षेत्र के हरदी सनपुरा के खेत में भूसे के ढेर से बुधवार को बरामद किया गया. शरीर के नीचे का हिस्सा पूरी तरह जला हुआ है. हालांकि, जला होने के कारण पुलिस लिंग परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपने की बात कह रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.
बताया जाता है कि राहुल सोमवार की शाम घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. पुलिस को आशंका है कि राहुल की हत्या कर साक्ष्य मिटाने की नियत से लिए शव को जला दिया गया है. गांव के लखींद्र राय ने बुधवार सुबह अपने खेत में रखे गेहूं के भूसे के ढेर से धुआं निकलते देखा. आग बुझाने के लिए भूसे के ढेर को इधर-उधर करने लगे. इसी दौरान एक अधजला शव नजर आया. लखींद्र शोर मचाने लगा. आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी कथैया थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
उधर राहुल की मां शोभा देवी पोस्टमार्टम के बाद शव को लेने एसकेएमसीएच पहुंची थी, लेकिन थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने बताया कि लिंग सत्यापन के बाद ही शव को सौंपा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version