ट्रेनों में आज से बच्चों का फुल टिकट
मुजफ्फरपुर : शुक्रवार से रेल यात्रियों को जेब और ढीली करनी पड़ेगी, क्योंकि अब सभी ट्रेनों में फुल टिकट लेना होगा. हालांकि उक्त नियम एक अप्रैल से ही लागू है. लेकिन कुछ ट्रेनों में तकनीकी खराबी के कारण नहीं लागू किया जा सका था. विभाग खामियां को दूर करने के लिये जोर-शोर से जुटे थे. […]
मुजफ्फरपुर : शुक्रवार से रेल यात्रियों को जेब और ढीली करनी पड़ेगी, क्योंकि अब सभी ट्रेनों में फुल टिकट लेना होगा. हालांकि उक्त नियम एक अप्रैल से ही लागू है. लेकिन कुछ ट्रेनों में तकनीकी खराबी के कारण नहीं लागू किया जा सका था. विभाग खामियां को दूर करने के लिये जोर-शोर से जुटे थे.
रेलवे 5 से 12 साल के बच्चों का आधा किराया लेता था. लेकिन अब कंफर्म सीट के लिए पूरा किराया देना होगा. बच्चे का टिकट वेंटिंग में है या आरएसी है, तो आधा किराया ही वसूला जायेगा. सफर के दौरान बच्चे की सीट कंफर्म होने पर भी अतिरिक्त किराया नहीं लिया जायेगा. रेलवे अब आरक्षण फॉर्म में भी बदलाव करेगा. फॉर्म पर एक अतिरिक्त कॉलम होगा. इसमें बच्चे का आरक्षित टिकट लेना है या वेटिंग में. यदि वेंटिंग में टिकट लेंगे, तो आधा किराया देना होगा. कंफर्म टिकट पर पूरा किराया देना होगा.