पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा तीन से

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2013-15 के परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. परीक्षा तीन मई से शुरू होगी और 20 मई तक चलेगी. इसमें नौवें, 10वें, 11वें व 12वें प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी. दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी. पहली पाली में सुबह नौ बजे से 12 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 9:26 AM
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2013-15 के परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. परीक्षा तीन मई से शुरू होगी और 20 मई तक चलेगी. इसमें नौवें, 10वें, 11वें व 12वें प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी. दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी. पहली पाली में सुबह नौ बजे से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली में दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक होगी.
परीक्षा विभाग ने पीजी के सभी विषयों का अलग-अलग ग्रुप बनाते हुए परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया है. इसमें ग्रुप ए में हिस्ट्री, ग्रुप बी में पॉलिटिकल साइंस, ग्रुप सी में इकोनॉमिक्स व केमिस्ट्री, ग्रुप डी में साइकोलॉजी व फिलॉसफी, ग्रुप इ में सोशियोलॉजी, अंगरेजी, फिजिक्स, बॉटनी व संस्कृत, ग्रुप एफ में होम साइंस व हिंदी, ग्रुप जी में जियोग्रॉफी, कॉमर्स, बंगाली व एआइएचसी तथा ग्रुप एच में मैथ, जुलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, उर्दू, पर्सियन, म्युजिक, मैथिली व पीकेजे को रखा गया है. परीक्षा नियंत्रक पंकज कुमार ने बताया कि ग्रुप ए, सी, इ व जी की परीक्षा पहली पाली में तथा ग्रुप बी, डी, एफ व एच की परीक्षा दूसरी पाली में करायी जाएगी.
उत्प्रेरण जांच परीक्षा को 30 को
मुजफ्फरपुर . एमडीडीएम कॉलेज में स्नातक कला, विज्ञान व वाणिज्य सत्र 2015-16 की उत्प्रेरण जांच परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है. प्राचार्या डॉ ममता रानी ने बताया कि प्रथम खंड प्रतिष्ठा की उत्प्रेरण जांच परीक्षा 30 मई को तथा द्वितीय खंड की दो मई को विभागीय स्तर पर संचालित की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version