सीआरपीएफ कैंप की बत्ती गुल, कई गांव अंधेरे में
मुजफ्फरपुर: तपिश भरी इस गरमी में गुरुवार को दोपहर में हल्की हवा चलते ही जिले की बिजली व्यवस्था बेपटरी होना शुरू हो गयी. दोपहर करीब ढाई बजे सीआरपीएफ 33 केवी के लाइन में खराबी आ गयी. इसके बाद 33 केवी सीआरपीएफ फीडर ब्रेक डाउन हाे गया. इस फीडर के ब्रेक डाउन होने से सीआरपीएफ कैंप […]
मुजफ्फरपुर: तपिश भरी इस गरमी में गुरुवार को दोपहर में हल्की हवा चलते ही जिले की बिजली व्यवस्था बेपटरी होना शुरू हो गयी. दोपहर करीब ढाई बजे सीआरपीएफ 33 केवी के लाइन में खराबी आ गयी.
इसके बाद 33 केवी सीआरपीएफ फीडर ब्रेक डाउन हाे गया. इस फीडर के ब्रेक डाउन होने से सीआरपीएफ कैंप के साथ-साथ मीनापुर के बनघारा व घोसौत फीडर से जुड़े दर्जनों गांव की बत्ती गुल हो गयी.
हालांकि, ढाई घंटे बाद एस्सेल ने फाॅल्ट को खोज कर ठीक कर दिया. फीडर को शाम करीब छह बजे चालू किया गया. इसके अलावा शहर के अन्य फीडर को भी कुछ देर के लिए तेज हवा के कारण बंद कर दिया गया. हालांकि, हवा के शांत होते ही फिर से बिजली सेवा चालू हो गयी. इधर, बुधवार की देर रात छाता चौक स्थित होटल पार्क के समीप बिजली का तार टूट जाने के कारण करीब दो घंटे तक नया टोला फीडर से आपूर्ति बाधित रही.