गर्मी के कारण पहले ही बंद हो सकते हैं स्कूल

मुजफ्फरपुर : भीषण गर्मी व लू को देखते हुए स्कूलों में निर्धारित समय से पहले ही छुट्टी घोषित हो सकती है. सरकार की ओर से प्रधान सचिव का पत्र मिलने के बाद विभागीय स्तर पर सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. प्रधान सचिव ने यह भी निर्देश दिया है कि स्कूलों में पेयजल की व्यवस्था तत्काल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 9:28 AM
मुजफ्फरपुर : भीषण गर्मी व लू को देखते हुए स्कूलों में निर्धारित समय से पहले ही छुट्टी घोषित हो सकती है. सरकार की ओर से प्रधान सचिव का पत्र मिलने के बाद विभागीय स्तर पर सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. प्रधान सचिव ने यह भी निर्देश दिया है कि स्कूलों में पेयजल की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए.

पिछले कई दिनों से पारा 40 से 42 डिग्री के आस-पास घूम रहा है. सुबह होते ही तेज धूप व गरम हवा चलने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गरमी को देखते हुए स्कूलों में सुबह की पाली में कक्षाएं संचालित की जा रही है. पहले ही कहा गया था कि हर हाल में दोपहर 12 बजे तक स्कूल बंद हो जाएं.

अब प्रधान सचिव ने कहा है कि स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए आवश्यक है कि विद्यालय या तो सुबह की पाली में ही संचालित हो अथवा गर्मी की छुट्टी निर्धारित समय से पूर्व घोषित कर दी जाए. साथ ही यह भी सुझाव दिया है कि गर्मी की स्थिति को देखते हुए स्कूलों को अल्प अवधि के लिए भी बंद किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version