सूरज के परिजन का डीएसपी ने लिया बयान
मुजफ्फरपुर. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने भी मृतक सूरज के घर पहुंच उसके परिजनों का बयान दर्ज किया है. सूरज के बहन समेत न्यायालय परिसर में पेशी के दौरान मौजूद पांच लोगों का बयान दर्ज किया है. जिसमें 11 अप्रैल को सूरज की हत्या के बाद उसके पिता नागेन्द्र साह ने प्रिंस के चाचा शमशाद […]
मुजफ्फरपुर. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने भी मृतक सूरज के घर पहुंच उसके परिजनों का बयान दर्ज किया है. सूरज के बहन समेत न्यायालय परिसर में पेशी के दौरान मौजूद पांच लोगों का बयान दर्ज किया है. जिसमें 11 अप्रैल को सूरज की हत्या के बाद उसके पिता नागेन्द्र साह ने प्रिंस के चाचा शमशाद उर्फ औआ, आरिफ,आशिक,खुर्शीद,उसके भाई वक्की,
वसीम,रोहित,कादिर,शालु,दानिश,खुर्शीद का दामाद राजा,अरसद,व आबिद पर सूरज के हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया. इधर परिजनों का आरोप था कि इस हत्याकांड में पुलिस अब तक प्रिंस के परिजन की गिरफ्तारी नहीं की है.
वसीम,रोहित,कादिर,शालु,दानिश,खुर्शीद का दामाद राजा,अरसद,व आबिद पर सूरज के हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया. इधर परिजनों का आरोप था कि इस हत्याकांड में पुलिस अब तक प्रिंस के परिजन की गिरफ्तारी नहीं की है.
नगर डीएसपी ने परिजनों को सूरज हत्याकांड के खुलासे के लिए गठित विशेष पुलिस टीम आधे दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की बात कहीं. पूछताछ में पुलिस को हत्याकांड से जुड़े कई सुराग भी हाथ लगे है. पुलिस इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिये जाने की बात कही.
प्रिंस हत्या के बाद सूरज के घर हमला करने वाले दस पर वारंट
प्रिंस हत्याकांड के बाद मृतक सूरज के घर पर हमला कर तोड़फोड़ करने वाले दस लोगों पर वारंट जारी की गयी है. मो शमशाद, आसीफ, विक्की उर्फ वसीम, रोहित उर्फ कादिर, अरसद, सादाव, पिता आसिर, प्रिंस के जीजा मो आबिद, बबली, सादाव, पिता अकील, मो राशिद शामिल है. इन पर सूरज के घर में घूस मारपीट व तोड़फोड़ के मामले दर्ज किये गये थे. गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.