लिंक फेल होने पर हेड पोस्टऑफिस मे हंगामा
मुजफ्फरपुर: पिछले तीन दिनों से हेड पोस्ट ऑफिस का लिंक फेल है. इस कारण ग्राहक व एजेंटों का काम बंद है. आक्रोशित एजेंटों व काम कराने आये लोगों ने हंगामा किया. अधिकारियों के समझाने पर मामला शांत हुआ. एजेंटों का कहना है कि बीते तीन दिनों से यूपीएस व लिंक फेल के कारण कामकाज बाधित […]
मुजफ्फरपुर: पिछले तीन दिनों से हेड पोस्ट ऑफिस का लिंक फेल है. इस कारण ग्राहक व एजेंटों का काम बंद है. आक्रोशित एजेंटों व काम कराने आये लोगों ने हंगामा किया. अधिकारियों के समझाने पर मामला शांत हुआ.
एजेंटों का कहना है कि बीते तीन दिनों से यूपीएस व लिंक फेल के कारण कामकाज बाधित है. खाताधारियों ने आरोप लगाया कि पोस्टऑफिस में जब भी आते हैं लिंक फेल रहता है. पैसे की लेनदेन में मुश्किल होता है. एजेंटों का कहना है िक आये दिन ग्राहक से बात सुनना पड़ता है. पिछले साल भी लगभग करीब 15 दिनों तक लिंक फेल रहने से केंद्र सरकार को काफी नुकसान हुआ. फिलहाल लगन चल रहा है. इससे लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है.
कल एक ग्राहक शादी के लिए पैसा निकालने आया था. लेकिन लिंक फेल रहने के कारण पैसा नहीं निकाल पाया. डाक प्रधान और कर्मचारी का रवैया ग्राहकों के प्रति ठीक नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का रुझान पोस्टऑफिस की तरफ काफी अधिक है. पैसा रहते हुए पोस्टऑफिस के रवैये के कारण लोगों ब्याज पर कर्ज लेने पर मजबूर हैं.पोस्ट मास्टर ने बताया कि अभी-अभी लिंक खराब हुआ है. जल्द सुधार होग, जबकि कर्मचारियों का कहना है कि दो तीन-दिनों से किसी भी तरह का काम नहीं हुआ है.