रिजल्ट के लिए करना होगा लंबा इंतजार

मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के छात्राें रिजल्ट के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा. परीक्षा विभाग की लापरवाही छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में जुटी हुई है. यही वजह है कि समय से परीक्षा होने के बाद भी विभाग अब तक रिजल्ट जारी नहीं कर सका है. जबकि इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2016 8:56 AM
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के छात्राें रिजल्ट के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा. परीक्षा विभाग की लापरवाही छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में जुटी हुई है. यही वजह है कि समय से परीक्षा होने के बाद भी विभाग अब तक रिजल्ट जारी नहीं कर सका है. जबकि इसके लिए आए दिन छात्र विवि का चक्कर काट रहे है.

छात्र अमित सिंह, राजीव, गणेश, दीपक ने बताया कि विवि का यह रवैया सुधरने के बजाए साल-दर-साल खराब होता जा रहा है. एेसा पहली बार नहीं हुआ है विवि ने रिजल्ट देर में जारी किया हो. हर साल छात्रों को अपने रिजल्ट के लिए हंगामा करना पड़ता है. तब जाकर विवि होश में आता है और आनन-फानन में रिजल्ट जारी करता है. वह भी आधा अधूरा. इसकी वजह से छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. लेकिन इस पर विवि ध्यान नहीं दे रहा है.

टीआर में आ रही गड़बड़ी
विवि सूत्रों की माने तो रिजल्ट देरी की वजह टीआर में गड़बड़ी बताई जा रही है. टीआर में नंबर दर्ज नहीं होने की वजह से टेबुलेटर अंक नहीं चढ़ा पा रहे है. इसकी वजह से रिजल्ट में देरी हो रहा है. विवि की यह लापरवाही केवल पीजी में ही नहीं है. यह समस्या स्नातक व वोकेशनल कोर्स भी आ रही है. यही वजह है कि अब तक कई वाेकेशनल कोर्स के रिजल्ट नहीं जारी हो सके है.

आरबीबीएम के बीबीए पार्ट वन की छात्रा आयुषी, शिखा, ज्योति, कंचन आदि ने बताया कि परीक्षा दिए हुए चार माह से अधिक का समय हो गया है, लेकिन अब तक विवि ने रिजल्ट नहीं जारी किया है. जबकि इसके लिए हम लोग कई बार विवि का चक्कर काट चुके है. हर बार यह आश्वासन मिलता है कि एक-दो दिनों के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा, लेकिन अब तक रिजल्ट नहीं जारी हो सका.

कंट्राेलर डाॅ पंकज कुमार ने बताया कि पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट दस दिनों के भीतर जारी कर दिया जाएगा. वोकेशनल कोर्स के कुछ रिजल्ट जारी कर दिए गए है. अन्य बचे रिजल्ट रिजल्ट एक सप्ताह के अंदर जारी कर दिए जाएंगे. इस दिशा में परीक्षा विभाग तेजी से काम कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version