रिजल्ट के लिए करना होगा लंबा इंतजार
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के छात्राें रिजल्ट के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा. परीक्षा विभाग की लापरवाही छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में जुटी हुई है. यही वजह है कि समय से परीक्षा होने के बाद भी विभाग अब तक रिजल्ट जारी नहीं कर सका है. जबकि इसके […]
छात्र अमित सिंह, राजीव, गणेश, दीपक ने बताया कि विवि का यह रवैया सुधरने के बजाए साल-दर-साल खराब होता जा रहा है. एेसा पहली बार नहीं हुआ है विवि ने रिजल्ट देर में जारी किया हो. हर साल छात्रों को अपने रिजल्ट के लिए हंगामा करना पड़ता है. तब जाकर विवि होश में आता है और आनन-फानन में रिजल्ट जारी करता है. वह भी आधा अधूरा. इसकी वजह से छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. लेकिन इस पर विवि ध्यान नहीं दे रहा है.
आरबीबीएम के बीबीए पार्ट वन की छात्रा आयुषी, शिखा, ज्योति, कंचन आदि ने बताया कि परीक्षा दिए हुए चार माह से अधिक का समय हो गया है, लेकिन अब तक विवि ने रिजल्ट नहीं जारी किया है. जबकि इसके लिए हम लोग कई बार विवि का चक्कर काट चुके है. हर बार यह आश्वासन मिलता है कि एक-दो दिनों के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा, लेकिन अब तक रिजल्ट नहीं जारी हो सका.