मुजफ्फरपुर: एमडीडीएम कॉलेज को यूजीसी की तरफ से सीपीई का दर्जा मिलने से छात्राओं में बेहद खुशी है. इसका इजहार शुक्रवार को उन्होंने खुलकर किया. छात्राें ने इस अवसर पर एक दूसरे को गुलाल व मिठाई खिलाकर बधाई दी. इस दौरान शिक्षिकाओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमें यूजीसी ने यह दर्जा दिया है. इससे हमारे कॉलेज का और भी विकास होगा. इस दौरान डॉ उषा कुमारी, डॉ शीला सिंह, डॉ इंद्रभूषण पांडे, डॉ अलका जायसवाल, डॉ शकिला, इंद्र कुमार दास, विवेक अस्थाना ने गुलाल उड़ाये.
एमडीडीम काॅलेज को दी बधाई
मुजफ्फरपुर. सिंडिकेट के सदस्य डॉ हरेंद्र कुमार ने एमडीडीएम कॉलेज को सीपाई की दर्जा मिलने पर बधाई दिया है. कहा कि प्राचार्या डॉ ममता रानी व शिक्षकों के मेहनत से कॉलेज को यूजीसी की तरफ से यह दर्जा दिया है. यह पूरे बिहार के लिए गौरव की बात है. इससे आने वाले दिनों में कॉलेज में शिक्षा का स्तर और भी बेहतर होगा.