पावर स्टेशन में आग पांच करोड़ की क्षति

मुजफ्फरपुर : भिखनपुर ग्रिड से जुड़े खबरा पावर स्टेशन में रविवार दोपहर 12 बजे उस समय आफर-तफरी मच गयी, जब पावर स्टेशन से आग की तेज लपटें निकलने लगीं. पावर ट्रॉसफॉर्मर के यार्ड के घास में लगी आग कुछ ही देर में कैंपस में रखे केबुल वायर को चपेट में ले लिया. इसके बाद स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 6:23 AM

मुजफ्फरपुर : भिखनपुर ग्रिड से जुड़े खबरा पावर स्टेशन में रविवार दोपहर 12 बजे उस समय आफर-तफरी मच गयी, जब पावर स्टेशन से आग की तेज लपटें निकलने लगीं. पावर ट्रॉसफॉर्मर के यार्ड के घास में लगी आग कुछ ही देर में कैंपस में रखे केबुल वायर को चपेट में ले लिया. इसके बाद स्थिति भयावह हो गयी. आग लगने से करीब पांच करोड़ की 152 बंडल एलटी केबुल वायर जल कर राख हो गया है.

आग की सूचना मिलते ही बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी.
आग बुझाने लिए फायर बिग्रेड के दो वाहन लगाये गये, लेकिन लपट इतनी तेज थी कि आग बुझाने में फायर दस्ते को तीन घंटे से भी अधिक समय लग गया. हालांकि अभी भी केबुल से धुंआ निकल रहा है.

Next Article

Exit mobile version