अगलगी में 1700 घर राख, सात की मौत

मुजफ्फरपुर : कड़ी धूप व तेज पछिया हवा ने उत्तर बिहार में एक बार फिर कहर बरपाया है. अलग-अलग जिलों में अगलगी में रविवार को लगभग 1700 से अधिक घर जलकर राख हो गये. इस दौरान अाग की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हुई है. दरभंगा में तीन, मोतिहारी में एक बच्ची, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 6:24 AM

मुजफ्फरपुर : कड़ी धूप व तेज पछिया हवा ने उत्तर बिहार में एक बार फिर कहर बरपाया है. अलग-अलग जिलों में अगलगी में रविवार को लगभग 1700 से अधिक घर जलकर राख हो गये. इस दौरान अाग की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हुई है. दरभंगा में तीन, मोतिहारी में एक बच्ची, मुजफ्फरपुर में दो महिलाओं व समस्तीपुर में एक व्यक्ति की झुलस कर मौत हो गयी. दरभंगा में 16 बच्चे लापता हैं. परिजन उनकी तलाश में जुटे हैं.

दरभंगा जिले में रविवार को हुई अगलगी की घटना में एक हजार से अधिक घर जल गये. वहीं तीन लोगों की जल कर मौत हो गयी. 16 बच्चे लापता हैं, जिनकी तलाश में परिजन के साथ प्रशासनिक अधिकारी जुटे हैं. मरनेवालों में खपरपुरा के रामचंद्र साह, पटोरी के सुरेश चौधरी व पार्वती देवी शामिल हैं. दर्जनों पशुओं के भी मरने की सूचना है. अगलगी की
घटना में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.
अगलगी में 1700…
पूर्वी चंपारण जिले में पौने दो सौ घर जल गये. अलग-अलग प्रखंड के विभिन्न गांव में अगलगी की इस घटना में करीब 80 लाख की संपत्ति जलने का अनुमान है. गोविंदगंज के मलाही थाना के ममरखा गुजरौलिया गांव पूरी तरह तबाह हो गया. संग्रामपुर के भटवलिया पंचायत के नरुलाहा गांव के लाल बहादुर सिंह का घर जल गया, जिसमें उसकी दो वर्षीय पुत्री क्षमा की मौत हो गयी, जबकि चार वर्षीय पुत्र रुपेश झुलस गया.
पश्चिमी चंपारण जिले के मुफस्सिल में करीब 112 घर जल गये. इस दौरान लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी, सरैया व बंदरा प्रखंड में करीब 200 घर जल गये. साहेबगंज के पूल सकरा गांव व मुशहरी में एक-एक महिला की मौत हो गयी. उधर सीतामढ़ी जिले में 40 व मधुबनी जिले में 14 घरों के जलने की सूचना है. समस्तीपुर में 210 घर जलकर राख हो गये.
उत्तर बिहार में आग ने फिर बरपाया कहर
दरभंगा में तीन, मुजफ्फरपुर में दो, मोतिहारी व समस्तीपुर में एक-एक की मौत
दरभंगा में 16 बच्चे लापता
दर्जनों पशुओं की भी हुई मौत
दरभंगा में तीन, मुजफ्फरपुर में दो, मोतिहारी व समस्तीपुर में एक-एक की मौत
दरभंगा में 16 बच्चे लापता
दर्जनों पशुओं की भी हुई मौत

Next Article

Exit mobile version