15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्मदाह करने कलेक्ट्रेट पहुंचीं खेतल की महिलाएं

विरोध. कनेक्शन के बावजूद दो साल से नहीं मिल रही बिजली मुजफ्फरपुर : मझौली खेतल पंचायत के वार्ड नंबर चार की करीब दर्जन भर महिलाएं सोमवार को समाहरणालय में आत्मदाह करने पहुंचीं. यें महिलाएं बिजली का कनेक्शन होने के बावजूद बिजली सप्लाई नहीं होने से नाराज थीं. हाथ में मिट्टी तेल से भरा बोतल व […]

विरोध. कनेक्शन के बावजूद दो साल से नहीं मिल रही बिजली

मुजफ्फरपुर : मझौली खेतल पंचायत के वार्ड नंबर चार की करीब दर्जन भर महिलाएं सोमवार को समाहरणालय में आत्मदाह करने पहुंचीं. यें महिलाएं बिजली का कनेक्शन होने के बावजूद बिजली सप्लाई नहीं होने से नाराज थीं. हाथ में मिट्टी तेल से भरा बोतल व माचिस को देखते ही समाहरणालय गेट पर तैनात पुलिस व मजिस्ट्रेट के होश उड़ गये. आनन-फानन में महिला पुलिस बल के सहयोग से बोतल व माचिस महिलाओं के हाथ से छीना गया.
इसके बाद सभी महिलाएं समाहरणालय कैंपस में प्रवेश कर गयीं. डीएम से मिल शिकायत करने पर अड़ गयीं. हालांकि, मजिस्ट्रेट ने इसकी सूचना एस्सेल के अधिकारियों को दी. मौके पर जीएम आशीष राजदान पहुंचे. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर महिलाओं को बिजली उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद महिलाएं समाहरणालय से वापस लौटीं.
दो साल पहले तक होती थी विद्युत सप्लाई :
मझौली खेतल पंचायत के वार्ड नंबर चार में जिस मुहल्ला में बिजली सप्लाई को लेकर महिलाएं आंदोलित हैं, उस मुहल्ला व गांव में पिछले दो साल पहले तक बिजली की सप्लाई होती थी, लेकिन स्थानीय कुछ लोगों ने अपने खेत व दरवाजा के सामने से विद्युत सप्लाई का जो तार था, उसे हटवा दिये. इसके बाद कई बार विद्युत विभाग इसे जोड़ने की कोशिश किया, लेकिन जबरदस्त विरोध के कारण विभाग को इसमें अब तक सफलता नहीं मिल पायी है. एस्सेल के जीएम ने बताया कि डीएम साहब ने एसडीओ पूर्वी को मजिस्ट्रेट के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल की निगरानी में तार जोड़ने का निर्देश दिया है. इस कार्य को जल्द ही पूरा कर लोगों को बिजली उपलब्ध करा दी जायेगी.
बिजली नहीं मिलने से नाराज हैं मझौली खेतल पंचायत की महिलाएं
महिला पुलिस के सहयोग से छीना गया मिट्टी तेल से भरा बोतल व माचिस
एक सप्ताह में फिर से बिजली कनेक्शन कर आपूर्ति शुरू करने का भरोसा
कुछ स्थानीय लोगों ने अपने घर के सामने जबरन काट दिया है िवद्युत तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें