मुजफ्फरपुर : जिले के मोतीपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख गजाधर राय के पुत्र केडी यादव के सिंडिकेट के सदस्यों ने 11 वर्षीय किशोर का अपहरण किया था. अपहरण में चार लोग शामिल थे. अपहरण गिरोह के सदस्य प्रेम कुमार चौधरी किशोर के साथ अप्राकृतिक यौनाचार भी करता था. जब किशोर इसका विरोध करता था तो उसके साथ मारपीट की जाती थी. यह सनसनीखेज खुलासा मोतीपुर और मधुबनी पुलिस की संयुक्त पूछताछ में बरामद किशोर ने किया है. पुलिस ने अपहरण में शामिल प्रेम कुमार चौधरी, दिलीप कुमार व भाग्य नारायण उर्फ सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों अहियापुर थाना के चकमहमद गांव के रहने वाले हैं.
पूर्व प्रमुख का बेटा होगा गिरफ्तार
मोतीपुर पुलिस ने अपहृत किशोर व अपहरण के मामले में गिरफ्तार तीनों को मधुबनी पुलिस के हवाले कर दिया है. पूर्व प्रखंड प्रमुख गजाधर राय के पुत्र केडी यादव व अन्य की अबतक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. हालांकि पुलिस केडी यादव और उसके अन्य गुर्गे की जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. पुलिस अब तक उस महिला को भी गिरफ्तार नहीं कर पायी है जो अपहृत किशोर व प्रेम कुमार चौधरी को खाना बनाकर खिलाती थी.
अपहरणकर्ताओं में महिला भी शामिल
पुलिस यह पता करने में जुटी है कि वह महिला कौन थी और केडी यादव और उसके सिंडिकेट के साथ उसका क्या संबंध है. मोतीपुर थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के पूछताछ में किशोर ने बताया है कि स्कॉर्पियो सवार चार लोगों ने उसका उस समय अपहरण कर लिया जब वह अपनी मां के साथ गांव में गया था. उसने बताया कि जब उसकी मां आगे बढ़ गयी तो स्कॉर्पियो सवार लोगों ने उसका मुंह दबाकर उसे स्कॉर्पियो में बैठा लिया.
विरोध करने पर होती थी पिटाई
बरामद किशोर के अनुसार प्रेम कुमार चौधरी उसके साथ जबरन अप्राकृतिक यौनाचार भी करता था. विरोध करने पर उसे मुंह दबाकर पिटता भी था. रविवार को जब राइस मिल पर छापेमारी को पुलिस पहुंची तो प्रेम कुमार चौधरी उक्त किशोर का हाथ पकड़कर मक्के के खेत में भागने लगा. पुलिस ने तकरीबन एक किलोमीटर दौड़कर प्रेम कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया और किशोर को बरामद किया गया.