7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ घंटे तक बैंक में ही जमे रहे एसएसपी

मुजफ्फरपुर . ऐक्सिस बैंक माड़ीपुर ब्रांच में हुयी लूट को चैलेंजिग मानते हुए एसएसपी विवेक कुमार ने करीब आठ घंटे तक बैंक में ही रहकर हर एंगिल से पड़ताल की. घटना की जानकारी होने के तत्काल बाद वे करीब दो बजे मौके पर पहुंच गए. घटना के संबंध में हर संभावित बिन्दुओं पर जांच की. […]

मुजफ्फरपुर . ऐक्सिस बैंक माड़ीपुर ब्रांच में हुयी लूट को चैलेंजिग मानते हुए एसएसपी विवेक कुमार ने करीब आठ घंटे तक बैंक में ही रहकर हर एंगिल से पड़ताल की. घटना की जानकारी होने के तत्काल बाद वे करीब दो बजे मौके पर पहुंच गए. घटना के संबंध में हर संभावित बिन्दुओं पर जांच की. रात करीब 10 बजे एसएसपी के वहां से जाने के बाद पुलिसकर्मियों व बैंक स्टॉफ को राहत मिली. एसएसपी घंटों तक ब्रांच मैनेजर के चेंबर में ही बैठे रहे.

इस दौरान मैनेजर सहित अन्य कर्मचारियों से अलग-अलग घटना के संबंध में जानकारी ली. एसएसपी ने घटना के दौरान बैंक शाखा में मौजूद ग्राहकों से भी पूछताछ की. इस दौरान सिटी एसपी आनंद कुमार, नगर डीएसपी आशीष आनंद, डीएसपी पूर्वी, पश्चिमी व सरैया, सदर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र, काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष शरदेंद्र शरत व बेला थानाध्यक्ष केसरी चंद्र भी थे.

सीसीटीवी फुटेज में तलाशते रहे सुराग : एसएसपी विवेक कुमार बैंक शाखा के अासपास लगे सीसीटीवी के फुटेज देखकर बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश करते रहे. बैंक लूटकांड के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की है. डीएसपी पूर्वी, पश्चिमी व सरैया के नेतृत्व में तीनों टीमों ने अलग-अलग हिस्सों में देर रात छापेमारी शुरू कर दी. संदेह के आधार पर कुछ नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रात भर लगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें