पिस्टल सटाया और बैठा दिया फर्श पर

मुजफ्फरपुर: जब 10-12 लोग एक साथ पिस्टल लेकर घेर लें तो हालत क्या होगी, इसका अंदाजा तो लगा सकते हैं. एक्सिस बैंक की माड़ीपुर शाखा में कार्यरत स्टाॅफ लक्ष्मी कुमारी बहुत संभलते हुए इतना बोल सकी, फिर चेहरे पर दहशत के भाव साफ दिखने लगे थे. दरअसल घटना के घंटों बाद तक कर्मचारी सहमे हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 10:06 AM
मुजफ्फरपुर: जब 10-12 लोग एक साथ पिस्टल लेकर घेर लें तो हालत क्या होगी, इसका अंदाजा तो लगा सकते हैं. एक्सिस बैंक की माड़ीपुर शाखा में कार्यरत स्टाॅफ लक्ष्मी कुमारी बहुत संभलते हुए इतना बोल सकी, फिर चेहरे पर दहशत के भाव साफ दिखने लगे थे. दरअसल घटना के घंटों बाद तक कर्मचारी सहमे हुए नजर आये. आपस में कुछ देर बात करके रिलेक्स हो लेते, लेकिन घटना का जिक्र शुरू होते ही सहम जाते.
बैंक शाखा में हुयी लूट के बाद सभी कर्मचारी डरे हुए थे. घटना के कुछ घंटे बाद माहौल सामान्य बनाते हुए कर्मचारी कामकाज में जुटने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस की जांच के चलते बीच-बीच में परशानी हो रही थी. घटना के समय जो अंदर थे उनके चेहरे का तो रंग ही उड़ा हुआ था, जो किसी काम से बाहर गए थे वे भी मन ही मन भगवान का शुक्र मना रहे थे. बैंक में मेन गेट से घुसते ही बाएं तरफ के काउंटर पर लक्ष्मी कुमारी अपना काम निबटा रही थी.

अंदर पुलिस अधिकारी मैनेजर के चेंबर में घटना के संबंध में जांच कर रहे थे और बाहर पुलिसकर्मी इधर-उधर खड़े थे. कुछ अन्य लोग भी थे. इन सबसे अपना ध्यान हटाते हुए वह कंप्यूटर पर फीडिंग कर रही थी. जब घटना के बारे में पूछा गया, तो जैसे सारी बातें एक झटके में याद आ गयीं. बोलीं, सबके हाथ में पिस्टल था. पिस्टल दिखाते हुए धमकाया और फर्श पर बैठा दिया. मोबाइल भी सबका छीन लिए थे. बैंक में तैनात चपरासी मनोज कुमार लोगों को पानी पिला रहा था.

जब उससे घटना के बारे में बात किए, तो वह भी सहम गया. बोला, उस समय सभी स्टाफ के अलावा 7-8 ग्राहक भी थे. बदमाशों ने सबको पिस्टल सटाकर बंधक बना लिया. बताया कि उस समय वह बगल की गैलरी में कुछ कागजों की फोटो कॉपी कर रहा था, तभी एक बदमाश पहुंचा और पिस्टल दिखाते हुए जमीन पर लाकर बैठा दिया. बैंककर्मी सौरभ कुमार घटना के समय मौजूद नहीं थे, लेकिन चेहरे पर डर साफ दिख रहा था. बताया कि कुछ देर पहले ही किसी काम से ब्रांच से बाहर निकले थे. जब वापस लौटे तो ब्रांच में सन्नाटा का माहौल था, जबकि सब लोग मौजूद थे. फिर घटना की जानकारी हुई.

Next Article

Exit mobile version