बुलेट सवार एमबीए छात्र ने पुलिस पर किया हमला

मुजफ्फरपुर: पुलिस महकमा पर उस वक्त अफरा तफरी मच गयी, जब वायरलेस पर सूचना चली कि नगर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट पुल के समीप बाइक चेकिंग के दौरान दो युवक ने दारोगा राजेश कुमार पर हमला कर दिया है. वायलेस पर सूचना प्रसारित होने के बाद नगर थाना व अहियापुर थाने की पुलिस आनन फानन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2016 8:25 AM

मुजफ्फरपुर: पुलिस महकमा पर उस वक्त अफरा तफरी मच गयी, जब वायरलेस पर सूचना चली कि नगर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट पुल के समीप बाइक चेकिंग के दौरान दो युवक ने दारोगा राजेश कुमार पर हमला कर दिया है. वायलेस पर सूचना प्रसारित होने के बाद नगर थाना व अहियापुर थाने की पुलिस आनन फानन में अखाड़ाघाट पुल के समीप पहुंच गयी.

वहां पहुंचते ही एक युवक को कुछ पुलिस वाले पकड़े हुए थे. जबकि राजेश कुमार नामक दारोगा के सर से खुन निकल रहा था. आनन फानन में दारोगा को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जबकि हमला करने वाले एक छात्र को हिरासत में ले लिया गया. वहीं दूसरा छात्र भाग निकला. पुलिस उसकी गिरफ्ती के लिये छापेमारी कर रही है. पकड़े गये युवक ने अपना नाम राहुल चौहान बताया है और अपना घा रुन्नीसैदपुर के नइयार बताया. उसने अपने आप को एमबीए का छात्र बताया है. पुलिस ने बुलेट को भी जब्त कर ली है.

घायल दारोगा राजेश कुमार ने बताया वह वाहन चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान दो युवक राहुल व बुलेट से पहुंचा. पुलिस ने उसे रोका और उसकी जांच की. इसी बीच हेलमेट नहीं पहनने पर उसे लाल चालान काट दी. जिसके बाद राहुल व दारोगा के बीच बकझक होने लगी. इसी दौरान राहुल अपनी बुलेट की चाबी रिंग से उस पर वार कर दिया. जिससे राजेश कुमार का सिर फट गया. वहां खड़े अन्य पुलिसकर्मी व स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया. जबकि दूसरा युवक फरार हो गया. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने राहुल पर पुलिस पर हमला करने के जुर्म में प्राथमिकी दर्ज की है.

Next Article

Exit mobile version